अरे बाप रे! कुत्ते की तरह हरकत कर करोड़ों कमाती है ये लड़की, भौंकने का अंदाज देख माथा पकड़ लेंगे

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुत्तों की तरह हरकत करती नजर आ रही है। उसकी ये हरकत देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

कुत्तों की तरह हरकत करती दिखी लड़की (Photo Credit - Social Media)

मुख्य बातें
  • कुत्तों की तरह हरकत करती दिखी लड़की
  • अजीबोगरीब हरकत कर कमाती है करोड़ो
  • पैशन को ही बना लिया कमाने का जरिया

Puppy Girl Jenna Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अच्छे कंटेंट के साथ-साथ अजीबोगरीब कंटेंट भी दिख जाते हैं। लेकिन कई वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि जिसे देखकर इंसान के होश उड़ जाते हैं और सोच भी नहीं पाता कि आखिर उसकी नजरों के सामने चल क्या रहा है? हाल ही में एक वीडियो (Viral Video) काफी सुर्खियों में आया है, जिसमें आपको एक लड़की नजर आएगी, जिसकी एक्टिविटी देख आप अपना माथा पीटने लगेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक लड़की कुत्तों की तरह व्यवहार कर रही है और गले में पट्टा बांधकर चलती दिख रही है। उसकी सारी हरकतें कुत्तों से मैच खाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कुत्तों की तरह बॉल लेकर आती है और पानी भी कुत्तों की तरह ही पीती है, उसकी सारी हरकतें हुबहू कुत्तों के जैसी ही है। आपको बता दें, ऐसा करके ये लड़की लाखों-करोड़ों कमा रही है। मिरर के मुताबिक यह लड़की एक साल में करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई करती है।

End Of Feed