पाइप के सहारे घर में घुस गया अजगर, फिर जो दिखा करंट लग जाएगा, देखिए VIRAL VIDEO
Azgar ka Video: रोंगटे खड़े करने वाले नजारे में देखेंगे कि अजगर घर में ऐसे रास्ते से दाखिल हुआ जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की होगी। इसके आखिर फिर जो कुछ दिका किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

अजगर का ये वीडियो देखकर किसी के भी होश उड़ा जाएंगे। (Photo/Instagram)
Azgar Ka Video: सांपों की प्रजाति में अजगर को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है। यकीनन अजगर इतना खतरनाक शिकारी है जो शिकार को डसता नहीं है, बल्कि उसे जिंदा निगल जाता है। मगर कल्पना कीजिए क्या हो जब वही अजगर आपके घर में पहुंच जाए और आपक पता भी ना चले। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जो किसी के भी होश उड़ाकर रख देगा। वीडियो में देखेंगे अजगर कैसे रास्ता बनाकर घर में दाखिल हो गया।
ये भी पढ़ें- Today Viral Video: पत्नी के प्यार में ऐसा पागल हुआ पति, खुद ही कर ली नसबंदी
सीवर पाइप से घर में घुसा अजगर
वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि अजगर सीवर के पाइप के जरिए घर में दाखिल होता है। हैरान होंगे किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी की अजगर घर में दाखिल हो चुका है। मगर सीवर पाइप में एक छेद पर जैसे ही नजर पड़ी होश उड़ गए। इसमें घर के सदस्य को विशाल आकार पर अजगर नजर आया जो तेजी से आग बढ़ रहा था।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर किसी को भी करंट लग जाएगा। मालूम हो कि हैरान करने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर Mike Holston नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Shocking Video: साड़ी पकड़कर खींचा तो गिरी मुंह के बल, बंदर ने बुरी तरीके से किया बुजुर्ग महिला पर हमला, कांप उठेंगे आप

Video: देसी ताऊ का ऐसा स्वैग देखा नहीं होगा आपने, रोड़ पर फुल स्पीड में दौड़ाई Mustang

लंगूर को देखकर बिलखता रहा मासूम, मगर पिता मजे से शूट करता रहा वीडियो, हैरान करेगा नजारा

VIDEO: मेकअप के कमाल से रूप की रानी बन गई ये लड़की, वीडियो देखकर हर कोई चौंक गया

दुल्हन को गिफ्ट देने पहुंचे दूल्हे के दोस्त, मगर कुर्सी सहित बेचारी को गिरा दिया, मजेदार है VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited