ब्रिटेन में लोहा-प्लास्टिक खरीदता दिखा शख्स, नजारा देख हंसी ना रुकेगी, देखिए VIDEO

Funny Video: वायरल वीडियो ब्रिटेन का होने का दावा किया गया है। इसमें देखेंगे कि ब्रिटेन की गलियों में कबाड़ा खरीदने के लिए तांगे पर एक कबाड़ी निकला है। शख्स आवाज लगाकार अंग्रेजों से कबाड़ा बेचने के लिए कहता है।

ब्रिटेन की गलियों में कबाड़ा खरीदते हुए नजर आया कबाड़ी। (Photo/Instagram)

Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा नजारा दिखाई पड़ता है जिसे देख बहुत हंसी आती है। मगर कई बार दिमाग घूम जाता है। यकीन नहीं होता है कि ऐसा नजारा भी देखने को मिल सकता है। मगर अभी एक ऐसा ही होश उड़ाने वाला नजारा वायरल हुआ है। इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखकर खुद की आंखों पर भरोसा करना मुश्किल होगा। वायरल वीडियो ब्रिटेन के होने का दावा किया गया है।

ब्रिटेन की गलियों में दिखा कबाड़ी

मगर इसमें एक कबाड़ी नजर आता है जो तांगे पर गली-गली कबाड़ा खरीदने निकला है। वायरल वीडियो में देखेंगे कि कबाड़ी तांगे पर सवार है। इसमें घर के गैर-जरूरी और टूटा हुआ सामान नजर आता है। देखकर साफ लगता है कि शख्स कबाड़े का काम करता है और कबाड़ा खरीदता है। वीडियो देखकर मालूम होता है कि शख्स ठहर-ठहर का कबाड़ा खरीदने की आवाज भी लगाता है।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर propertybrotherspk नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो को मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा गया, ‘ब्रिटेन का कबाड़ी। आज पता चल गया गोरे भी लोहा, प्लास्टिक और रोटियां बेचते हैं। बता दें कि ब्रिटेन के इस कबाड़ी के वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है।

End Of Feed