VIDEO: इन नजारों को देखकर भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड, भारतीय रेलवे ने दिखाई गजब की खूबसूरती
Snow In Jammu Kashmir: पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। कुछ जगहों की खूबसूरती ठंड के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ जाती है। भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के स्टेशनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
अद्भुत नजारा
- स्विट्जरलैंड जैसा भारत के इस राज्य का नजारा
- भारतीय रेलवे ने शेयर किया अद्भुत वीडियो
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रेल मंत्रालय ने कश्मीर में बर्फ से ढकी घाटी से गुजरती हुई ट्रेन के 'मनोहर' दृश्य का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में ट्रेन जम्मू-कश्मीर के 'हामरे' स्टेशन से गुजरती हुई दिख रही है। इससे पहले रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने भी बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं। गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी ने पूरे उत्तर भारत को अपने चपेट में ले रखा है। शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मगर प्रकृति ने इस मौसम में कुछ जगहों को बहुत खूबसूरती भी बख्शी है। खासकर जम्मू-कश्मीर में तो बिछी बर्फ की सफेद चादर हर किसी को धरती पर जन्नत का दीदार करा देती है।
अद्भुत नजारा
इन दिनों भारत की रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश की खूबसूरत फिजाओं के कायल हो गई हैं। उन्होंने बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की एक के बाद एक कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है और एक यात्री-ट्रेन जम्मू-कश्मीर के बर्फ से ढके बारामूला-बनिहाल खंड से गुजर रही है।
वीडियो वायरल
भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है। रेलवे ने मैदानों, पहाड़ियों, पहाड़ों, पानी के नीचे आदि में अपना नेटवर्क बनाया है। जम्मू-कश्मीर में रेलवे नेटवर्क देश में सर्वोच्च ऊंचाई वाला नेटवर्क है। इस समय घाटी में बर्फबारी के साथ भीषण शीत लहर की स्थिति देखी जा रही है। श्रीनगर में तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि बनिहाल में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited