रायपुर: 500 साल पुराने कुएं को किया जा रहा था साफ, निकल आए 'हनुमान जी', लगने लगे जय श्रीराम के नारे

Raipur Hanuman Ji: रायपुर के हनुमान मंदिर की बावली की सफाई पिछले 100-150 सालों से नहीं हुई थी। जब बावली की सफाई करवाई जाने लगी तो सफाईकर्मियों को बावली (कुएं का बड़ा रूप) की दीवार पर एक आकृति नजर आई। यह आकृति हनुमानजी की थी।

hanuman ji

फोटो साभार-ट्विटर

मुख्य बातें
  • 500 साल पुराने कुएं में दिखी आकृति
  • लोगों को नजर आई हनुमानजी की आकृति
  • देखते ही देखते लग गई भक्तों की भीड़

Raipur Hanuman Ji: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक कुएं से साफ करने के दौरान अचानक दीवार पर हनुमान जी नजर आ गए। लोगों को दीवार पर हनुमान जी की आकृति दिखते हैं वहां भक्तों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने इकट्ठे होकर जय हनुमान और जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर हनुमान जी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।तस्वीर में देखा जा सकता है कि आकृति में ऊपर की ओर लंबी पूंछ और हाथ-पैर नजर आ रहे हैं।

150 सालों से नहीं हुई थी मंदिर की सफाई

रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित बावली वाले हनुमान मंदिर के बावली की सफाई पिछले 100-150 सालों से नहीं हुई थी। इसके बाद बावली की सफाई करवाई जाने लगी। इस दौरान सफाईकर्मियों को बावली( कुएं का बड़ा रूप) की दीवार पर एक आकृति नजर आई। यह आकृति वानर स्वरूप की थी। इसके बाद शनिवार को सुबह से मंदिर में भक्तों का तांता लगने लगा। इस दौरान रायपुर नगर निगम के सभापति भी पहुंचे। उन्होंने बावली में दिख रही बजरंगबली की आकृति को प्रणाम किया।

लोगों को बांटा गया प्रसाद

इसके बाद दोपहर को विशेष आरती की गई। फिर मंदिर पहुंचे लोगों को प्रसाद बांटा गया। यह रायपुर शहर का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां पुरानी बावली है। यह बावली 500 साल पुरानी बताई जाती है।बताया जाता है कि पानी के स्त्रोत के लिए जब यहां खुदाई शुरू हुई थी तो बजरंग बली की तीन प्रतिमाएं निकली थीं। इसके बाद एक प्रतिमा बावली के बगल में ही स्थापित कर दी गई। इसके बाद मंदिर का नाम बावली वाले हनुमान जी पड़ा। वहीं दूसरी प्रतिमा दूधाधारी मठ और तीसरी प्रतिमा गुढ़ियारी इलाके के तालाब के किनारे स्थापित की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited