रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप रामपुरी चाकू को बनते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में फैक्ट्री में तैयार किए गए रामपुरी चाकू का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है।

Rampuri Knife Making Process

रामपुरी चाकू बनाने का पूरा प्रोसेस (Instagram)

मुख्य बातें
  • रामपुरी चाकू बनाने का प्रोसेस
  • फैक्ट्री में कैसे तैयार होता है रामपुरी चाकू
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Rampuri Knife Making Process: पुरानी फिल्मों में रामपुरी चाकू का बहुत जिक्र आता था। उसे देखकर ही लोगों में रामपुरी चाकू का क्रेज बढ़ा और 30-40 साल पहले काफी रामपुरी चाकू रखने का शौक भी बढ़ा। फिर धीरे-धीरे हर जुबान पर रामपुरी चाकू का नाम हो गया। बाकी चाकूयों से रामपुरी चाकू हर मायने में बढ़िया होती है। लेकिन क्या आपने कभी रामपुरी चाकू को बनते हुए देखा है।

ये भी पढ़ें - फैक्ट्री में कैसे तैयार किया जाता है पानी गर्म करने वाला रॉड, देख लीजिए ये Viral Video

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप रामपुरी चाकू को बनते हुए देख सकते हैं। रामपुरी चाकू के बनने का पूरा प्रोसेस इस वीडियो में दिखाया गया है। लोगों का कहना है कि जिस रामपुरी चाकू का जिक्र उनके जुबान कभी रहा करता था, आज उसे बनाने का तरीका भी देख ही लिया। यूजर्स का कहना है कि ऐसे ही नाम रामपुरी चाकू नहीं पड़ा, बनाने में काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है।

रामपुरी चाकू बनाने का पूरा प्रोसेस

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि रामपुरी चाकू बनाने में मेहनत काफी लगती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि रामपुरी चाकू बेहद ही खतरनाक चाकूओं में से एक है। बता दें, इस वीडियो को 'misssumanyt' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1450 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited