राष्ट्रपति भवन में जंगली जानवर के टहलने की खबर निकली फेक, दिल्ली पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

Rashtrapati Bhavan Oath Ceremony: दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले को लेकर एक ट्वीट किया और इस ट्वीट के माध्यम से बताया कि जंगली जानवर दिखने की खबर पूरी तरह गलत है।

Delhi police tweet

दिल्ली पुलिस का ट्वीट (ट्विटर)

Rashtrapati Bhavan Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने 9 तारीख की शाम राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में मंत्रीपद की शपथ ली। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोई जंगली जानवर राष्ट्रपति भवन में टहलते नजर आया था। अब दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर सारी सच्चाई बता दी है। दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कोई जंगली जानवर नहीं बल्कि एक घरेलू बिल्ली थी।

दिल्ली पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले को लेकर एक ट्वीट किया और इस ट्वीट के माध्यम से बताया कि जंगली जानवर दिखने की खबर पूरी तरह गलत है। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, 'कुछ मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान ली गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह एक जंगली जानवर है। यह तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया ऐसी तुच्छ अफवाहों पर ध्यान न दें।' देखें ट्वीट-ॉ

बता दें कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कल शाम से राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा था। इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक बहस छेड़ दी थी। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैमरे में कैद हुआ जानवर एक जंगली जानवर है। वहीं कई लोगों द्वारा इसके जंगली बिल्ली और कई लोगों द्वारा बॉब कैट का दावा किया जा रहा था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने सारी सच्चाई क्लियर कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited