रतन टाटा ने फिर दिखाई दरियादिली ! मुंबई में मासूम जानवरों के लिए खोला हॉस्पिटल, इंटरनेट पर जमकर हुई तारीफ

Ratan Tata Animal Hospital Mumbai: रतन टाटा ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस पोस्ट को साझा किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को सात लाख से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है।

डॉक्‍टरों से बातचीत करते रतन टाटा।

Ratan Tata Animal Hospital Mumbai: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का जानवरों के प्रति अगाध प्रेम किसी से छिपा नहीं है। खासकर कुत्तों के प्रति टाटा के दिल में विशेष स्‍थान है। 86 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा उस वक्‍त चर्चा में आ गए जब उन्‍होंने मुंबई में एक छोटा सा पशु अस्पताल खोला। यह भारत का सबसे बड़ा 24 घंटे खुला रहने वाला अस्पताल है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल आखिरकार आम जनता के लिए खुल गया है, जो अपने ट्रायल चरण से पहले चरण में प्रवेश कर रहा है। हम पशु चिकित्सा देखभाल के लिए इस नए दिन को लाने के लिए उत्साहित हैं, एक ऐसा दिन जो देखभाल, इलाज और आराम का प्रतीक है। मुंबई, अब तक और आने वाले वर्षों में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।' इस फोटो में आप रतन टाटा को कुछ मेडिकल स्‍टाफ के साथ बातचीत करते हुए भी देख सकते हैं।

रतन टाटा ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस पोस्ट को साझा किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को सात लाख से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने विचार भी शेयर किए हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा कि, 'रतन टाटा के पास सोने का दिल है। मानवता में सबसे शुद्ध और दयालु आत्मा सर, आप बिल्कुल अनमोल रत्न हैं और नई पीढ़ी के लिए हमारे आस-पास की हर जीवित आत्मा में सहानुभूति और प्रेम के महत्व को समझने के लिए एक आदर्श उदाहरण हैं।' दूसरे यूजर ने कहा, 'टाटा सर, आप कितनी बार हमारा दिल जीतोगे।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'हमारे ग्रह को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद, सर। सुनहरे दिल वाला इंसान। सच्ची प्रेरणा।' वहीं कई यूजर्स ने इस काम के लिए रतन टाटा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

End Of Feed