Ratan Tata Tribute: रतन टाटा के निधन की खबर आते ही यहां आधी रात रोक दिया गया गरबा, श्रद्धांजलि का वीडियो वायरल
Ratan Tata Tribute: गौरतलब है कि, मुंबई के गोरेगांव में गरबा और डांडिया नाइट्स में लोग अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाए हुए थे जबकि स्टेज पर गायक रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए रामधुन गा रहे थे।
गरबा रोककर रतन टाटा को दी गई श्रद्धांजलि।
Ratan Tata Tribute: भारतीय उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर आते ही बुधवार देर रात पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से लोगों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। यह खबर आते ही मुंबई में गरबा और डांडिया नाइट्स के इवेंट को रोक दिया गया। दावा है कि, कार्यक्रम के आयोजकों ने वहां आए मेहमानों को इस बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम रोककर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस गरबा नाइट का मुख्य आकर्षण आदरणीय रतन टाटा सर को उनके निधन पर श्रद्धांजलि देना था, जो नवरात्रि के शुभ अवसर पर हुआ। ईमानदारी से हम उम्मीद करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले, खासकर ऐसे पवित्र दिन पर।'
गौरतलब है कि, मुंबई के गोरेगांव में गरबा और डांडिया नाइट्स में लोग अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाए हुए थे जबकि स्टेज पर गायक रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए रामधुन गा रहे थे। वहीं, एक अन्य वीडियो में गोरेगांव स्थित नेस्को परिसर में सैकड़ों लोग रतन टाटा के लिए मौन धारण करते हुए दिखाई दिए। रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया, वह 86 वर्ष के थे।
यह भी पढ़ें: रतन टाटा का अंतिम वीडियो हो रहा खूब वायरल, देखकर भावुक हुए यूजर्स
जैसे ही टाटा के निधन की खबर फैली, गुरुवार सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर जमा हो गए। गुरुवार की सुबह रतन टाटा का पार्थिव शरीर फूलों से सजे हुए शव वाहन में उनके कोलाबा स्थित घर से दक्षिण मुंबई स्थित एनसीपीए ले जाया गया, जहां लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
नाई ने लड़की के सिर पर उगा दिया भेड़ का सिर, Hairstyle देख हर कोई रह गया दंग
Delhi Metro में लड़के ने अजोबीगरीब भाषा में किया प्रैंक, सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited