रिटायर्ड IFS अफसर की पत्नी ने बनाई सब्जी खरीदने की गाइडलाइन, बताया कैसे खरीदने हैं प्याज और टमाटर

Retired IFS Officer Viral Post: मजेदार पोस्ट में देखेंगे कि रिटायर्ड आईएफएस अफसर की पत्नी ने उन्हें बताया कि बाजार से कैसी सब्जियां खरीदनी हैं। इसके लिए बकायदा पत्नी ने गाइडलाइन बनाकर दी।

रिटायर्ड IFS अफसर को पत्नी ने बनाकर दी सब्जी खरीदने की गाइडलाइन। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
रिटायर्ड IFS अफसर की पोस्ट वायरल
सब्जी के लिए पत्नी ने दी गाइडलाइन
वायरल पोस्ट देखकर खुश हो जाएंगे

Retired IFS Officer Viral Post: अच्छी और ताजी सब्जी खरीदने में माहिलाएं काफी कुशल होती हैं। उन्हें मालूम होता है कि कौन सी सब्जी खराब है, जिसे खरीदने से बचना चाहिए। मगर इस मामले में पुरुष थोड़े पीछे होते हैं। उन्हें अच्छी सब्जियां खरीदने की उतनी पहचान नहीं होती जितनी महिलाओं को होती है। अब सब्जी खरीदने से जुड़ा एक रोचक मामला सोशल मीडिया में छाया है। इसमें रिटायर्ड आईएफएस की पत्नी ने उन्हें बाजार से सब्जियां खरीदने के लिए भेजा। मगर पत्नी को यकीन नहीं था कि पति अच्छी और ताजा सब्जी खरीदकर ला सकेंगे। ऐसे में उन्होंने सब्जी खरीदने की बाकायदा गाइडलाइन बना दी और पति को थमा दी।

पत्नी ने बनाकर दी सब्जी खरीदने की गाइडलाइन

मजेदार है कि सब्जी खरीदने की गाइडलाइन तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें ऐसे बातें लिखी नजर आती हैं जिन्हें पढ़कर नेटिजन्स लोटपोट हो गए। इसमें अलग-अलग सब्जियों के नाम लिखे हैं। इसके साथ ही बताया गया कि सब्जी कितनी खरीदनी है। वहीं ताजा और अच्छी सब्जी खरीदने के लिए क्या-क्या करना होगा। उदाहरण के लिए वायरल तस्वीर में टमाटर लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसमें रिटायर्ड आईएफएस अफसर मोहन परगैन को बताया गया कि उन्हें डेढ़ किलो टमाटर खरीदने हैं। इसमें टमाटर थोड़े लाल हों और थोड़े पीले भी हों। इसके साथ ही ध्यान रखना है कि टमाटर में कोई सुराख ना हो। गाइडलाइन में लिखा गया है कि टमाटर कहीं से दबे भी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखना है।

सोशल मीडिया में वायरल हुई पोस्ट

लिस्ट में दूसरी सब्जी प्याज है जिसे मार्केट से डेढ़ किलो के करीब खरीदना है। इसमें बताया गया कि पति को प्याज छोटी खरीदनी है और उसका आकार कैसा हो, ये भी बताया गया। मजेदार है गाइडलाइन में पति को ताजा मेथी खरीदने का भी तरीका बताया गया है। इसमें बताया गया कि मेथी ज्यादा लंबी ना हो। उसके पत्ते हरे हों इसका जरूर ध्यान रखना है और एक बंडल खरीदकर लाना है। मजेदार है कि सब्जी खरीदने की गाइडलाइन में भिंडी, मिर्ची, पालक और दूध खरीदने का तरीका भी बताया गया है। सब्जी खरीदने से जुड़ी गाइडलाइन वाली ये पोस्ट अब सोशल मीडिया में वायरल है, इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं

End Of Feed