ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के PM,लोग बधाई दे रहे क्रिकेटर आशीष नेहरा को, क्या है मामला

memes on Rishi Sunak ashish nehra: ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन गए हैं, भारतीय ऋषि सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा को लेकर मीम्स बनाने शुरू हो गए हैं।

memes on Rishi Sunak ashish nehra

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं, उनपर और आशीष नेहरा पर तमाम मीम्स बन रहे हैं

Memes on Britain New PM Rishi Sunak: ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं, ये एक ऐतिहासिक घटना है, वहीं ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ट्विटर पर लोग पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बधाइयां दे रहे हैं, आप कहेंगे ऐसा क्यों तो खुद ही जानिए सारा माजरा...

निवर्तमान पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सोमवार को सुनक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के तौर पर चुना गया वे ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं।

ऋषि सुनक पर कई मीम्स बन रहे हैं साथ ही इंडियन क्रिकेटर आशीष नेहरा (Indian Cricketer ashish nehra)को भी बधाई दी जा रही है, दरअसल एक जैसा लुक और कद-काठी होने की वजह से लोग इसे लेकर मजा ले रहे हैं, और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

दरअसल, दोनों ऋषि सुनक और आशीष नेहरा लगभग एक जैसे दिखते हैं वहीं, कद-काठी भी एक जैसी ही है, लोग कह रहे हैं कि दोनों भाई हैं और कभी कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे

देखें ऋषि सुनक और आशीष नेहर पर कुछ ऐसे ही मीम्स (Memes)-

सुनक ने औपचारिक रूप से ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती द्वारा की गई कुछ "गलतियों" को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि "आर्थिक स्थिरता और भरोसा बहाल करना" उनकी सरकार के एजेंडे के केंद्र में होगा। सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था।

सुनक पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर सुनक ने कहा कि वह देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट का सामना सहानुभूतिपूर्ण तरीके से करेंगे और एक 'ईमानदार, पेशेवर तथा जवाबदेह' सरकार का नेतृत्व करेंगे।सुनक ने कहा कि उन्हें उनकी पूर्ववर्ती लिज ट्रस द्वारा की गई "गलतियों को दुरुस्त करने" के लिए कंजर्वेटिव पार्टी का नेता और प्रधानमंत्री चुना गया है। उन्होंने कहा, 'वह काम तुरंत शुरू किया जा रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited