Ajab Gajab News: क्या किसी एलियन ने काटा है यह पत्थर? देखकर वैज्ञानिक भी रह जाते हैं भौचक्क
Ajab Gajab News: इस अनोखे चट्टान को देखकर प्रतीत होता है कि इसे लकड़ी काटने वाली आरा मशीन से काटा गया है। हालांकि, आज तक यह रहस्य बना हुआ है कि यह चट्टान कब और कैसे दो परफेक्ट हिस्सों में बंटा।
अजब गजब पत्थर (ट्विटर)
- दुनिया का सबसे अनोखा चट्टान
- दो परफेक्ट हिस्सों में बसा है चट्टान
- सऊदी अरब में मौजूद है चट्टान
ये भी पढ़ें- Fire Therapy: बीमारी का इलाज करने के लिए शरीर में आग लगा देता है डॉक्टर, भयावह है यह थेरेपी
बहुत ही करीने से कटा मालूम पड़ता है चट्टान
दरअसल, यह विशालकाय चट्टान दो टुकड़ों में बंटा हुआ है और धरती पर ऐसी कोई भी तकनीक आज तक नहीं बनी है। जो इतने विशाल पत्थर को बहुत ही करीने से काटकर अलग कर सके। इस चट्टान के दोनों टुकड़े परफेक्ट कटे हुए हैं। चट्टानों में किसी तरह की कोई दरार नहीं पड़ी है। इस चट्टान को देखकर प्रतीत होता है कि इसे लकड़ी काटने वाली आरा मशीन से काटा गया हो। हालांकि, यह आज तक रहस्य बना हुआ है कि यह चट्टान कब और कैसे दो परफेक्ट हिस्सों में बंटा।
कहीं एलियंस तो नहीं आए चट्टान काटने?
चट्टान को देखकर आपको लगेगा कि इसे कहींं एलियंस ने तो नहीं काटा। इस चट्टान की तस्वीर देखकर आपको भी लगेगा कि यह अनोखा काम सिर्फ एलियंस ही कर सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का दावा है कि चट्टान का इस तरह कटना freeze-thaw weathering की वजह से संभव है। बता दें कि यह अनोखा चट्टान सऊदी अरब के तायमा ओएसिस में मौजूद है। पुरातात्विक खोजों से मालूम चलता है कि तायमा प्राचीन काल में बसा है। इस इलाके में अल नस्ला सबसे अधिक फोटोजेनिक पेट्रोग्लिफ्स है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited