OMG: यहां आसमान से बरसे 8 करोड़ के नोट, झोला लेकर लूटने के लिए दौड़ पड़े लोग

Viral News: बार्टोशेक ने एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल 'वन मैन शो: द मूवी' से एक कोड दिया था। जिसे लोगों को सॉल्व करना था। जब किसी ने चैलेंज सॉल्व नहीं किया तो उन्होंने जीत के सारे पैसे हेलीकॉप्टर में भरे और आसमान से उड़ा दिया।

आसमान से बरसे नोट (ट्विटर)

Viral News: चेक गणराज्य से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जाने-मान इंफ्लुएंसर और टेलीविजन होस्ट कामिल बार्टोशेक ने हेलीकॉप्टर से एक मिलियन डॉलर यानि 8 करोड़ 32 लाख रुपये उड़ा दिए। इस पैसे को लूटने की होड़ मच गई। लोग प्लास्टिक का बैग लेकर पैसे लूटने के लिए पहुंच गए। कामिल बार्टोशेक ने ऐसा क्यों किया, इस बात की पूरी सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

संबंधित खबरें

फॉलोअर्स के लिए आयोजित की थी प्रतियोगिता

संबंधित खबरें

दरअसल, बार्टोशेक ने एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल 'वन मैन शो: द मूवी' से एक कोड दिया था। जिसे लोगों को सॉल्व करना था। उन्होंने विजेता को 1 मिलियन डॉलर राशि देने की बात कही थी। हालांकि, उनके द्वारा दिए गए कोड को कोई सॉल्व नहीं कर पाया। इसके बाद बार्टोशेक ने उन सभी लोगों को पैसे देने का नायाब तरीका निकाला, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उन्होंने एक हेलीकॉप्टर में ईनामी राशि भरी और आसमान से लुटा दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed