SHOCKING ! समुद्र में शख्‍स को सेकेंडों में चबा गई शार्क, रोंगटे कर देने वाला वीडियो देख छूट जाएगा पसीना

Shark Attack Video : इजिप्‍ट के हर्गहाडा शहर के पास लाल सागर के एक रिसॉर्ट में बेहद भयावह घटना हुई। यहां पर समुद्र में डुबकियां लगा रहे शख्‍स पर शार्क ने हमला कर दिया और उसे चबा गई। इस घटना के बाद बचाव‍कर्मियों ने शार्क को पकड़ लिया।

​Shark Attack Video, Egypt man killed in Shark Attack, Video Viral

रूस में शार्क ने शख्‍स को निगला। (तस्‍वीर साभार : Twitter)

Shark Attack Video : सोशल मीडिया पर आपने जानवरों के जानलेवा अटैक के बहुत से खतरनाक वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वो काफी डरावना है और विचलित कर देने वाला है। इस वीडियो में रूसी मूल के एक शख्‍स पर शार्क ने उस वक्‍त हमला कर दिया जब वो समुद्र में स्‍वीमिंग कर रहा था। वहीं पर घात लगाए बैठी शार्क (Shark Attack) ने पहले उसके चारों ओर चक्‍कर लगाए और फिर उसके बाद चंद सेकेंडों में उसे चबा गई। जिस समय ये घटना हुई उस वक्‍त शख्‍स की गर्लफ्रेंड भी पास में ही थी और वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। रूस की समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ये घटना अफ्रीकी देश इजिप्‍ट (मिस्र) की है।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान के गाने पर इस लड़की के डांस मूव्‍स देख आप भी हो जाएंगे फिदा, मिल चुके हजारों लाइक्‍स

पिता ने बयां किया बेटे को खोने का दर्द

जिस 23 वर्षीय रूसी शख्‍स के साथ ये घटना हुई उसका नाम पोपोव वी (Vladimir Popov) था। घटना इजिप्‍ट के हर्गहाडा शहर के पास लाल सागर के एक रिसॉर्ट में हुई। उस वक्‍त वहां पर उस शख्‍स की गर्लफ्रेंड के साथ शख्‍स उसके पिता भी मौजूद थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पोपोव इजिप्‍ट में रहता था और पर्यटक नहीं था। मृत शख्‍स के पिता ने दर्द बयां करते हुए बताया कि, 'हम आराम करने के लिए समुद्र तट पर गए थे। बेटा पानी डुबकियां लगा रहा था तभी वहां पर शार्क ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक बेटा छटपटाता रहा, लेकिन सेकेंडों में शार्क पोपोव को खा गई।'

घटना देख लोगों को चीख निकली

वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि, घटना के बाद लोग कैसे चिल्‍ला रहे हैं। इस रोंगेटे खड़े कर देने वाली घटना के वक्‍त वहां पर एक महिला मौजूद थी, जो इस दृश्‍य को डर गई और 'ओ माय गॉड, ओ माय गॉड..' चिल्‍लाने लगी। वहीं, शख्‍स के पिता ने बताया है कि, घटना के वक्‍त सभी बेबस थे, क्‍योंकि ऐसे समय में कुछ नहीं किया जा सकता। शार्क कुछ ही सेकेंडों में बेटे को नीचे ले गई और उसे खा गई। उन्‍होंने ये भी बताया कि, जिस समुद्री तट पर सभी मौजूद थे उसे सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहां पर आसपास नाव और जहाज रहते हैं और आज तक ऐसा नहीं हुआ।

हत्‍यारी शार्क को लोगों ने पकड़ा

रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शार्क ने पोपोव को जिंदा चबाया उसे इजिप्‍ट की 'टाइगर शार्क' कहते हैं। ये बेहद खतरनाक है और अनेकों दांत होते हैं। चंद सेकेंडों में वह किसी की भी जान ले सकती है। घटना के बाद बचावकर्मियों ने उसी समुद्र के आसपास शार्क को ढूंढ़ना शुरू कर दिया। करीब 74 किलोमीटर के हिस्से पर तलाशी लेने के बाद हमलवार शार्क को पकड़ा गया। पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited