Viral: बीच बाजार सांड का हाहाकार, लोगों को उठा-उठाकर जमकर पटका, दिल दहलाने वाला वीडियो

Bull Attack viral Video: सोशल मीडिया पर सांड का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को खतरनाक तरीके से उठा-उठाकर पटक रहा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया।

सांड का खतरनाक अंदाज, (Photo Credit- Instagram)

मुख्य बातें
  • सांड का हाहाकारी वीडियो
  • बाजार में सांड ने जमकर काटा बवाल
  • वीडियो देखकर दंग रह गए लोग

Saand Ka Video: सोशल मीडिया पर आज कल जानवरों के वीडियो (Viral Video) भी छाए रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो काफी क्यूट होते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं और यूजर्स इन वीडियो (Bull Attack Viral Video) को बार-बार देखते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (Saand Hamla Video) देखकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं। क्योंकि, इन वीडियो में जानवर जमकर तांडव मचाते नजर आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो (Animal Attack Video) इन दिनों लोगों के बीच चक्कर लगा रहा है, जिसमें एक सांड बौखला गया और बीच बाजार जमकर हाहाकार मचाने लगा।

संबंधित खबरें

ये तो हम सब जानते हैं सांड का स्वभाव गुस्सैल होता है। लिहाजा, लोग सांड से दूरी बनाकर ही रखते हैं। इसके बावजूद कई बार सांड लोगों की ऐसी हालत कर देता है, जिसे देखकर किसी के भी पसीने छूट जाए। इस वायरल वीडियो (Today Viral Video) में भी आपको कुछ ऐसा ही खौफनाक नजारा देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कपड़ों के बाजार में काफी भीड़ है। अचानक वहां एक सांड पहुंच जाता है और जमकर तांडव मचाने लगता है। पहले सांड एक बुजुर्ग को दौड़ाता है और फिर उठाकर पटक देता है। उसके बाद बुजुर्ग जमीन पर सांड रगड़ने लगता है। कुछ पल बाद सांड दूसरी तरफ भागता है और लोगों को दौड़ाने लगता है। परिणाम ये होता है कि हर तरफ हाहाकार मच जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed