होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Saand ka Video: शादी पंडाल में घुसा सांड, अंदर मचाया ऐसा धमाल, लोग- 'नाराज फूफा जी आ गए'

Saand Ka Video: सोशल मीडिया पर सांड का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने शादी के पंडाल में अलग लेवल का माहौल दिया। जिसने भी इस नजारे को देखा वो अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहा है।

Bull VideoBull VideoBull Video

सांड का हाहाकारी अंदाज (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सांड का हाहाकारी अंदाज
  • शादी पंडाल में घुसकर काटा बवाल
  • नजारा देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Saand ka Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रोजाना हजारों-लाखों वीडियो शेयर (Trending Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Funny Video) इतने फनी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। कुछ वीडियो (Shocking Video) इतने खतरनाक होते हैं, जिन्हें देखकर बड़े-बड़े सूरमा भौचक्के रह जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (Bull Video) सीधे लोगों के दिलों को छू लेते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगा। क्योंकि, एक सांड शादी के पंडाल में घुसकर ऐसा बवाल काटा, जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा था।

ये भी पढ़ें - Saand Ka Video:गली में महिला को सांड ने उठा-उठाकर ऐसे पटका, नजारा देखकर आप भी कांप जाएंगे

आज कल शादियों का सीजन चल रहा है। कई बार दूल्हा-दुल्हन, बाराती और मेहमानों के साथ-साथ जानवर भी अलग तरह का माहौल बना देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं शादी का पंडाल सजा हुआ है, तभी एक सांड अंदर घुस जाता है। इसके बाद काउंटर-काउंटर घुस-घुसकर सांड ऐसा बवाल मचाता है, जिसे देखकर शायद ही आप अपनी हंसी को रोक पाएंगे। देखें ये मजेदार वीडियो...

End Of Feed