Saand Ki Ladai: ATM के बाहर दो सांडों के बीच खतरनाक लड़ाई, लड़ने का अंदाज देख आपके तोते उड़ जाएंगे

Saand Ki Ladai Video: सोशल मीडिया पर सांडों की लड़ाई की एक हाहाकारी वडीियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीन मानिए एक पल के लिए आपका दिमाग भी जरूर चकरा जाएगा।

सांडों की हाहाकारी लड़ाई (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सांडों की हाहाकारी लड़ाई
  • नजारा देखकर तोते उड़ जाएंगे
  • सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो

Saand Ki Ladai: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल (Today Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Funny Video) फनी होते हैं, तो कुछ को देखकर लोग चौंक जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (Animal Video) ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं इन वीडियो (Bull Fight Vide) में इंसानों से लेकर जानवरों तक के मामले शामिल होते हैं। यूजर्स इन वीडियो को देखना भी पसंद करते हैं और उनपर जमकर चटकारे भी लेते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके तोते जरूर उड़ जाएंगे।

आज कल सोशल मीडिया पर जानवरों का भी काफी भौकाल है। जानवरों के एक से एक हाहाकारी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं एक एटीएम के बाहर दो सांडों के बीच लड़ाई छिड़ गई है। दोनों सांड काफी खतरनाक अंदाज में लड़ रहे हैं। देखकर ऐसा लगता है दोनों सांड एक-दूसरे को आज छोड़ने वाले नहीं हैं। वहीं, इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। लेकिन, किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि इस लड़ाई को छुड़ाए। इस लड़ाई का अंजाम क्या होता है आप खुद इस वीडियो में देख लें...

End Of Feed