Shubman Gill को बर्थडे पर Sachin Tendulkar ने दी बधाई, यूजर्स ने इस बात पर जमकर लिए मजे, देखें Memes

Shubman Gill Birthday Memes : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्‍स पर लिखा कि, 'आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं @ShubmanGill. आने वाला साल रनों और बेहतरीन यादों से भरा हो।' सचिन का ट्वीट अब तक करीब 71 हजार 900 लोगों ने लाइक किया है।

​shubman gill birthday, sachin tendulkar on shubman gill, shubman gill and sara tendulkar, memes on shubman gill birthday, shubman gill birthday viral memes

शुबमन गिल और सचिन तेंदुलकर। (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

Shubman Gill Birthday Memes : भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्‍तान मैच (Ind vs Pak Match) से दो दिन पहले अपना 24वां जन्‍मदिन मनाया। इस दौरान देश भर से उनके फैन्‍स समेत कई और पुराने दिग्‍गज खिलाडि़यों ने भी उन्‍हें शुभकामना संदेश भेजे। हालांकि शुबमन गिल एक ट्वीट को लेकर खासे चर्चा में आ गए। आपके सस्‍पेंस को और न बढ़ाते हुए हम आपको बताते हैं कि, शुभकामना संदेश से भरा ये ट्वीट था क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का। सचिन तेंदुलकर का एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़ आ गई। इस दौरान कई लोगों ने मजे लेते हुए प्रतिक्रियाएं दीं। जिन पर अन्‍य लोगों ने रिएक्‍ट किया।

क्‍या लिखा सचिन ने

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्‍स पर लिखा कि, 'आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं @ShubmanGill. आने वाला साल रनों और बेहतरीन यादों से भरा हो।' सचिन का ट्वीट अब तक करीब 71 हजार 900 लोगों ने लाइक किया है और लगातार इस पर तरह-तरह के मीम्‍स वायरल हो रहे हैं जिनमें यूजर्स काफी मजे लेते हुए दिख रहे हैं।

अफवाहों के चलते ट्रेंड हुए मीम्‍स

भारत के क्रिकेटर शुबमन गिल का ये बर्थडे अफवाहों के चलते मीम ट्रेंड बन गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर लंबे समय से शुबमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि दोनों में किसी ने अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है, इसलिए टाइम्‍स नाउ नवभारत भी ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है। मगर, सोशल मीडिया यूजर ठहरे सोशल मीडिया यूजर उन्‍होंने सचिन का ट्वीट देखते ही मीम्‍स बनाने और उन्‍हें वायरल करना शुरू दिया।

इस तरह के मीम्‍स आए सामने

सोशल मीडिया पर फेक न्‍यूज

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्‍यूज का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ा है। इनमें किसी भी स्‍टार या इन्‍फ्लुएंसर को स्‍पॉट किए जाने के बाद उनकी डेटिंग की खबरें वायरल होने लगती हैं। कुछ मामलों में तो खुद स्‍टार्स को सामने आकर सफाई देनी पड़ती है, तब लोगों को पता चलता है कि जिस न्‍यूज को वे सही मान रहे थे वो असल में फेक न्‍यूज निकली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited