Jija Sali Dance: साली ने डांस के दौरान की ऐसी हरकत, शर्म के मारे पानी-पानी हो गए जीजाजी
Jija Sali Dance Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीजा जी अपनी खूबसूरत साली के साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि साली साहिबा अपने जीजू के साथ नटखटपन करती हैं।

जीजा साली डांस (इंस्टाग्राम)
Jija Sali Dance Video: हम सभी जानते हैं कि जीजू-साली का रिश्ता बहुत खास होता है। जीजा आमतौर पर सालियों के साथ हंसी-मजाक करते रहते हैं। हालांकि, कई बार सालियां भी अपने जीजू के साथ मजाक कर लेती हैं। कई बार जरूरत पड़ने पर जीजा भाई से लेकर पिता तक का किरदार निभाते दिखते हैं। जीजा-साली के रिश्ते को भारतीय फिल्मों में बहुत खास दिखाया जाता है। फिल्मों में देखा जा सकता है कि जीजाजी सालियों की टांग खींचने में पीछे नहीं रहते।
जीजा-साली का डांस वीडियो हुआ वायरल
इससे साथ ही सालियां भी उनके साथ मजाक करती हैं। इसी क्रम में जीजा-साली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीजा जी अपनी खूबसूरत साली के साथ डांस कर रहे हैं। यहां तक तो सब सही होता है, लेकिन डांस के दौरान साली कुछ ऐसा कर जाती है। जिससे जीजाजी शर्म के मारे पानी-पानी हो जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि साली साहिबा अपने जीजू के साथ नटखटपन करती हैं। देखें वीडियो-
वीडियो में बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'क्यूं आगे पीछे डोलते हो...' बजता सुनाई दे रहा है। वीडियो में दिख रही साली साहिबा हल्के बैगनी रंग की साड़ी पहनी नजर आती हैं। वहीं जीजाजी सफेद रंग के टीशर्ट और काले पैंट में दिख रहे हैं। आप देख सकते हैं कि साली साहिबा गाने पर डांस करते समय गजब एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। वहीं साली के साथ डांस करते समय जीजाजी शर्मा जाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के बोल्ड मीरा स्वैग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

Video: बेटे को चुराने वाले थे बाइकर्स, फिर मां ने दिखाई ऐसी बहादुरी, चोरों को दिन में दिखा दिए तारे

Video: बंदरों को बिस्किट खिला रही थी लड़की, उन्होंने सूंघ-सूंघकर फेंक दिया, यूजर्स बोले- मंकी भी हो गए हेल्थ कॉन्शियस

Video: शिव तांडव गाकर दुनियाभर में छाई यह छोटी बच्ची, ओजस्वी आवाज सुन गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

मोनालिसा के नए वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखते ही बनती है खूबसूरती

गधे को बेवजह झापड़ मारने लगा शख्स, गुस्साए जानवर ने उसका पूरा पैर ही चबा लिया, देखिए मजेदार VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited