वरमाला के बाद 'सरप्राइज किस' दुल्हे को पड़ गया भारी, नाराज दुल्हन मंच से उतरी, तोड़ दी शादी
Sambhal News : लड़की की मां ने कहा, 'मेरे होने वाले दामाद को उसके दोस्तों ने ऐसा करने के लिए उकसाया था। अब मेरी बेटी उसके साथ नहीं जाना चाहती। हमने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई। हमने उसे कुछ वक्त देने का फैसला किया है।' एसएचओ पंकज लावनिया ने कहा कि तकनीकी रूप से इस कपल को शादीशुदा माना जाएगा।
संभल में नाराज होकर दुल्हन ने तोड़ दी अपनी शादी।
- वरमाला के बाद दुल्हे ने सरेआम दुल्हन को किस कर लिया, सरप्राइज किस से हैरान हुई लड़की
- सबके सामने किस लेने से नाराज दुल्हन स्टेज से नीचे उतर आई और शादी तोड़ने का फैसला किया
- लड़की ने कहा कि अभी दुल्हे का चाल-चलन ऐसा है तो आगे वह उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएगा
दुल्हे ने दोस्तों से शर्त लगाई थी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल की युवती जो कि ग्रेजुएट है, उसका कहना है कि दुल्हे ने अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाई थी कि वह स्टेज पर दुल्हन को किस करेगा। इस हरकत के बाद दुल्हे के चरित्र पर उसे शक होने लगा। इसके बाद यह शादी रोक दी गई और मेहमान अपने घर वापस लौट गए। हालांकि, पुलिस ने इस शादी को कराने की कोशिश की लेकिन दुल्हन इसके लिए तैयार नहीं हुई। शादी स्थगित होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया।
हरकत के बाद दुल्हन चरित्र पर शक करने लगी
यहां लड़की ने पुलिस से कहा, 'जब हम स्टेज पर थे तो वह मुझे गलत तरीके से छू रहा था। इस चीज को मैंने नजरंदाज किया लेकिन इसके बाद उसने जो किया उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। सभी मेहमानों के सामने उसने मुझे किया। दुल्हे की इस हरकत पर मैं हैरान हुई और खुद को अपमानित महसूस किया। दुल्हे ने मेरे आत्म सम्मान की परवाह नहीं की और सबके सामने इस तरह का बुरा व्यवहार किया। अभी उसका चाल-चलन ऐसा है तो आगे वह क्या करेगा? फिर मैंने उसके साथ शादी न करने का फैसला लिया।'
दोनों परिवार कुछ दिनों तक इंतजार करेगा
लड़की की मां ने कहा, 'मेरे होने वाले दामाद को उसके दोस्तों ने ऐसा करने के लिए उकसाया था। अब मेरी बेटी उसके साथ नहीं जाना चाहती। हमने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई। हमने उसे कुछ वक्त देने का फैसला किया है।' एसएचओ पंकज लावनिया ने कहा कि तकनीकी रूप से इस कपल को शादीशुदा माना जाएगा क्योंकि इस घटना के होने तक शादी की रस्में निभ चुकी थीं। अब लड़की ने दूल्हे को खारिज कर दिया है। कुछ दिनों के इंतजार के बाद हम देखेंगे कि इसमें क्या किया जा सकता है।
इस मौसम में शादी टूटने का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में दो शादियां इसलिए नहीं हो पाईं क्योंकि यहां दुल्हे बारात के साथ 'नागिन डांस' करने लगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited