VIDEO: कोबरा से केक कटवाकर मनाया जन्मदिन, लोग बोले- हैप्पी बर्थडे डियर नागू भाई

Cobra Birthday Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखेंगे कि बकायदा किंग कोबरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके लिए केक लाया गया और उसी से कटवाया भी गया। फ्रेम में फिर जो दिखा होश उड़ जाएंगे।

किंग कोबरा से कटवाया बर्थडे केक। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • किंग कोबरा का बर्थडे
  • लड़कों ने कटवाया केक
  • हैरान कर देगा वीडियो

Cobra Birthday Video: सोशल मीडिया की दुनिया में जहां मजेदार वीडियोज की भरमार है तो हैरान करने वाले नजारे भी खूब दिखाई पड़ते हैं। इनमें कई बार तो ऐसे वीडियो नजर आते हैं देखकर होश उड़ जाते हैं। आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है। यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जो किसी के भी होश उड़ा देगा। वीडियो कुछ दोस्तों से जुड़ा है जिन्होंने किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग का बर्थडे सेलिब्रिटे किया है।

सांप का बर्थडे सेलिब्रेशन

रोंगटे खड़े करने वाले नजारे में देखेंगे कि खुले मैदान में किंग कोबरा गर्दन उचकाकर बैठा है। सामने ही उसके केक रखा हुआ है और करीब में लड़कों का झुंड है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसने सचमुच लोगों का दिमाग घुमा दिया है। हालांकि नजारा देखकर समझने में देर नहीं लगी कि लड़के कोबरा का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फ्रेम में आगे देखेंगे कि इसमें एक लड़का सांप के करीब पहुंचता है और उससे केट कटवाता है। इधर सांप को मुंह केक की तरफ ले जाया जाता है तभी सेलिब्रेशन भी शुरू होता है।

यहां पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि जैसे कोबरा सांकेतिक तौर पर केक काटता है तभी लड़के हैप्पी बर्थडे नागू भाई बोलते हैं। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुकेगी। मालूम हो कि मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों लाइक और व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर bihari.broo नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed