होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wedding Dance: सासू मां ने बहू के लिए किया ऐसा जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले - ऐसी सास सबको मिलनी चाहिए

इंस्टाग्राम पर सासु मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहू के लिए डांस करती नजर आ रही हैं। ऐसे में उनका ये डांस परफॉर्मेंस लोगों का काफी पसंद आ रहा है।

Sasu Maa Dance VideoSasu Maa Dance VideoSasu Maa Dance Video

बहू के लिए सासू मां ने किया जबरदस्त डांस (Instagram)

मुख्य बातें
  • सासु मां ने किया जबरदस्त डांस
  • बहू के लिए दी शानदार परफॉर्मेंस
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Sasu Maa Dance Video: आजकल की शादियों में कई फंक्शन रखे जाते हैं, जिससे पूरा परिवार और रिश्तेदार इकट्ठे होकर एंजॉय करते हैं। ऐसे में कई बार घर के सदस्यों का बड़ा ही प्यारा डांस वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें दूल्हे की मां का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यानी कि सासु मां अपनी प्यारी बहू के लिए कमाल का डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सासु मां स्टेज पर 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं। इस दौरान सिल्वर रंग की साड़ी में सासु मां बड़ी ही प्यारी दिख रही है और उनका डांस भी कमाल का है। यूजर्स भी उनके डांस के फैन हो गए हैं। उनका कहना है कि ऐसी सास हर कोई डिजर्व करता है। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार स्क्रॉल करके देख रहे हैं।

बहू के लिए सासू मां ने किया जबरदस्त डांस

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यूजर्स के काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी सास तो मैं भी डिजर्व करती हूं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सासु मां का डांस तो एकदम ऑसम है। बता दें, इस वीडियो को 'silver_shimmer_choreography' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 11 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें जरूर बताएं।

End Of Feed