ठग ने असली पुलिस को कर दिया वीडियो कॉल, फिर जो हुआ हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखिए VIDEO

Funny Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि स्कैमर में पुलिस अफसर को धमकाते हुए वीडियो कैमरा ऑन करने के लिए कहता है। मगर जैसे ही कैमरा ऑन हुआ स्कैमर के होश उड़ गए।

देखिए क्या हुआ जब ठग ने असली पुलिस अफसर को ही वीडियो कॉल कर दिया। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: देशभर में साइबर अपराध के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन इससे जुड़े ऐसे मामले सामने आते हैं कि सुनकर यकीन नहीं होता है। कई मामलों में साइबर अपराध के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं कि सच और झूठ का पता लगाना मुश्किल होता है। मगर अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना वो पुलिस के हाथ से बच भी नहीं पाता है। एक दिन उस तक पुलिस जरूर पहुंच जाती है। साइबर अपराध से जुड़ा अभी एक ऐसा ही मामला चर्चा में बना हुआ है। मामला केरल में त्रिशूर साइबर सेल के अधिकारी और स्कैमर से जुड़ा है।

ठग ने किया असली पुलिस को वीडियो कॉल

मजेदार है कि डिजिटल अरेस्ट के लिए स्कैमर ने गलती से असली पुलिस को ही वीडियो कॉल लगा दिया। इसमें स्कैमर पुलिस अधिकारी को डराकर पैसे ठगने का प्लान बनाता है मगर मामला उल्टा पड़ गया। पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें देखेंगे कि स्कैमर ने बकायदा असली पुलिस अधिकारी दिखने के लिए बड़े पुलिस अधिकारी के जैसा ऑफिस बनाया है। इसके बैकग्राउंड में वो सब नजर आता है जो असली पुलिस अधिकारी के ऑफिस में होता है। अब स्कैमर वीडियो कॉल कर त्रिशूर साइबर सेल को वीडियो कॉल करता है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

छूटे स्कैमर के पसीने

इसमें स्कैमर डराते हुए पूछता है कि आप कहां है। दूसरी तरफ बताया गया कि कैमरे ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है सर। जवाब में स्कैमर दबाव डालते हुए कैमरा ऑन करने के लिए कहता है। मगर जैसे ही कैमरा ऑन हुआ स्कैमरे के पसीने छूट गए। स्कैमर के सामने कोई और नहीं बल्कि असली पुलिस अधिकारी बैठा था। असली पुलिस अफसर उसे बड़े प्यार ऐसे काम ना करने की सलाह देता है।

End Of Feed