स्कूटी को पानी में तैरानी लगी क्यूट गर्ल, नजारा देखकर आसपास के लोग भी उछल पड़े

Funny Video: इसमें देखेंगे कि क्यूट गर्ल स्कूटी को सड़क पर दौड़ाने के बजाय पानी में ले गई। इसके बाद जो नजारा दिखाई दिया, हंसी रोकना मुश्किल होगा।

पानी में स्कूटी तैरानी लगी लड़की। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • पानी में चलाने लगी स्कूटी
  • नजारा देख आसपास के लोग भी उछल गए
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। हालांकि यहां कभी-कभी ऐसा कुछ दिखाई देता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। वीडियो स्कूटी गर्ल से जुड़ा है, जो सड़क छोड़कर इसे पानी में तैराने लगी। इधर क्यूट गर्ल को पानी में स्कूटी 'तैरानी' की कोशिश करता देख, आसपास खड़े लोग भी उछल पड़े।

नजारा देख हंसी ना रुकेगी

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि लड़की ने नहर किनारे बनी पतली सड़क पर स्कूटी दौड़ा दी। उसकी पीछे सहेली बैठी थी। मगर एकाएक लड़की का संतुलन बिगड़ा और स्कूटी का हैंडल नहर की तरफ चला गया। सेकंड के भीतर स्कूटी नदी में प्रवेश कर गई। फ्रेम में फिर जो नजारा दिखाई दिया वो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है। देखकर लगेगा कि क्यूट गर्ल पानी में ही स्कूटी तैरानी निकली है।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए मजेदार वीडियो

फ्रेम में आगे देखेंगे कि पानी में स्कूटी और लड़कियों को देखकर आसपास खड़े लोग भी उछल पड़े। हालांकि अगले ही सेकंड कुछ लोग दोनों की मदद के लिए पानी में कूद गए। फ्रेम ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा। वीडियो इंस्टाग्राम पर pshyco_rider_143 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed