'SDM ज्‍योति चालीसा' आपने सुनी क्‍या, भोजपुरी गानों में स्‍टार बन गए ज्‍योति और आलोक मौर्य

SDM Jyoti Maurya Bhojpuri Song : अब तक ज्‍योति और आलोक मौर्य पर कुल 10 से ज्‍यादा गाने बन चुके हैं। कुछ गाने ऐसे हैं जिसमें आलोक मौर्य की बेबसी को बयां किया गया है तो वहीं, कुछ गाने ऐसे भी हैं जिनमें दोनों की आई दूरियों को दिखाया गया है।

ज्‍योति और आलोक मौर्य।

SDM Jyoti Maurya Bhojpuri Song : इन दिनों देश में ज्‍योति मौर्य केस की बड़ी चर्चा हो रही है। लगभग रोज कुछ न कुछ क्लू जरूर निकलकर सामने आ रहे हैं। इस पूरे केस में भोजपुरी सिनेमा पूरी दिलचस्‍पी दिखा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भोजपुरी इंडस्‍ट्री को समाज के हर मुद्दे का हितैषी बताया जाता है, जो किसी न किसी मुद्दे पर तत्‍काल गाने बना देते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के एसडीएम कांड या फिर ज्‍योति मौर्य केस में भी हुआ है। इस गाने के माध्‍यम से SDM की कहानी को बखूबी दिखाया गया है।

अब तक ज्‍योति और आलोक मौर्य पर कुल 10 से ज्‍यादा गाने बन चुके हैं। इन गानों को सोशल मीडिया सपोर्ट के अलावा खूब प्‍यार भी मिल रहा है। कुछ गाने ऐसे हैं जिसमें आलोक मौर्य की बेबसी को बयां किया गया है तो वहीं, कुछ गाने ऐसे भी हैं जिनमें दोनों की आई दूरियों को दिखाया गया है। हाल ही में पांच जुलाई को जो गाना रिलीज किया गया है वो टॉप पर चल रहा है।

End Of Feed