SDM Jyoti Maurya Case के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्‍स की बाढ़, इन मजेदार मीम्‍स पर खूब लग रहे ठहाके

Jyoti Maurya Case Viral Meme : अब सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसकी तुलना सूर्यवंशम फिल्‍म के हीरा ठाकुर से कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने अब इस पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाना भी शुरू कर दिया है।

​Jyoti Maurya Case Viral Meme, SDM Jyoti Maurya Case, Jyoti Maurya SDM

ज्‍योति मौर्य केस पर वायरल हो रहे मीम्‍स।

Jyoti Maurya Case Viral Memes : इन दिनों देश भर में ज्‍योति मौर्य केस (Jyoti Maurya Case) की चर्चा जोरों पर है। ये कहानी है एक महिला अधिकारी और उसके पति आलोक मौर्य की। जिसमें पति ने अपनी ही पत्‍नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि, उसने अपने पिता और भाई की मदद से अपनी पत्‍नी को पढ़ाया और एसडीएम बनाया। बाद में जब पत्‍नी का एसडीएम पद पर चयन हो गया तो उसने पीसीएस अधिकारी से संबंध बनाए। वहीं, ज्‍योति मौर्य ने अपने पति के टॉर्चर की दास्‍तां भी सुनाई।
बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो अब सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसकी तुलना सूर्यवंशम फिल्‍म के हीरा ठाकुर से कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने अब इस पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाना भी शुरू कर दिया है जो कि न केवल वायरल हो रहे हैं बल्कि लोग इन्‍हें काफी ज्‍यादा पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, लोगों ने बहुत से ऐसे मीम्‍स भी शेयर किए जिनमें लिखा था 'पतियों ने SDM की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया और कहा- हमें नहीं बनना हीरा ठाकुर।' आइए अब आपको ऐसे ही कुछ मीम्‍स से रूबरू कराते हैं :
1. एक यूजर ने लिखा कि, 'ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या दोनों ही आज देश के बड़े स्टार बन चुके है अब दुबे कही खो गए।'
2. दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'किसी को मत सुनाना मेरे दोस्त दर्द और तकलीफ अपने दिल की, क्योंकि लोग इतने मतलबी है की तेरे दर्द का भी सौदा कर देंगे।'
3. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्‍शन में लिखा कि, '135 पत्नियों को UPPSC की तैयारी छुड़वाकर घर बुलाने का सच पता चल गया, आप भी देखिए।'
4. एक यूजर ने तो भगवान से पत्‍नी से पीछा छुटकारा का वर मांगते हुए वीडियो शेयर किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited