SDM Jyoti Maurya Case के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्‍स की बाढ़, इन मजेदार मीम्‍स पर खूब लग रहे ठहाके

Jyoti Maurya Case Viral Meme : अब सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसकी तुलना सूर्यवंशम फिल्‍म के हीरा ठाकुर से कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने अब इस पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाना भी शुरू कर दिया है।

ज्‍योति मौर्य केस पर वायरल हो रहे मीम्‍स।

Jyoti Maurya Case Viral Memes : इन दिनों देश भर में ज्‍योति मौर्य केस (Jyoti Maurya Case) की चर्चा जोरों पर है। ये कहानी है एक महिला अधिकारी और उसके पति आलोक मौर्य की। जिसमें पति ने अपनी ही पत्‍नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि, उसने अपने पिता और भाई की मदद से अपनी पत्‍नी को पढ़ाया और एसडीएम बनाया। बाद में जब पत्‍नी का एसडीएम पद पर चयन हो गया तो उसने पीसीएस अधिकारी से संबंध बनाए। वहीं, ज्‍योति मौर्य ने अपने पति के टॉर्चर की दास्‍तां भी सुनाई।

संबंधित खबरें

बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो अब सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसकी तुलना सूर्यवंशम फिल्‍म के हीरा ठाकुर से कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने अब इस पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाना भी शुरू कर दिया है जो कि न केवल वायरल हो रहे हैं बल्कि लोग इन्‍हें काफी ज्‍यादा पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, लोगों ने बहुत से ऐसे मीम्‍स भी शेयर किए जिनमें लिखा था 'पतियों ने SDM की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया और कहा- हमें नहीं बनना हीरा ठाकुर।' आइए अब आपको ऐसे ही कुछ मीम्‍स से रूबरू कराते हैं :

संबंधित खबरें

1. एक यूजर ने लिखा कि, 'ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या दोनों ही आज देश के बड़े स्टार बन चुके है अब दुबे कही खो गए।'

संबंधित खबरें
End Of Feed