बारात में कोई नाचने को तैयार नहीं हुआ, फिर दूल्हे ने जो किया हंसी नहीं रोक पाएंगे

Bride Groom Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि जब कोई भी विवाह के जश्न में नाचने के लिए तैयार नहीं हुआ तब खुद दूल्हा ही मैदान में कूद पड़ा। फिर उसने जो डांस किया देखकर हंसी रोकना मुश्किल होगा।

Bride Groom VideoBride Groom VideoBride Groom Video

खुद की शादी में झूमकर नाचा दूल्हा। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • अपनी ही शादी में नाचने लगा दूल्हा
  • नजारा देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
  • लाखों बार देखा गया वायरल वीडियो

Bride Groom Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां मजेदार वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो देखे और शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें भी कुछ ही होते हैं जो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी हंसने पर मजूबर कर देगा। वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा है। मगर इस बीच बेचारे के साथ ऐसा कुछ हुआ कि खुद को नाचने पर मजबूर होना पड़ गया।

दूल्हे ने कर दिया कमाल

वायरल वीडियो देखकर मालूम होता है कि बारात बैंक्वेट हॉल पहुंच चुकी है। विवाह से जुड़ी रस्में भी पूरी कर ली गई हैं। अब दूल्हा अपने साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौटता है। घर के रास्ते में एक बार फिर म्यूजिक बजाया जाता है। इसमें देखेंगे कि म्यूजिक बजने पर भी कोई मेहमान विवाह की खुशी में डांस नहीं करना चाहता। सभी थोड़ी दूरी पर चुपचाप खड़े हैं। इधर ये सबकुछ देखकर दूल्हे ने जो किया बार-बार देखने का मन करेगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

इसमें देखेंगे कि जब कोई डांस के लिए आगे नहीं आया तब खुद दूल्हा ही मैदान में कूद पड़ा। दूल्हा खुद ही अपनी शादी में पूरे जोश के साथ नाचता है। इस दौरान वो दुल्हन को भी नाचने के लिए कहता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed