Video: एक्स गर्लफ्रेंड ने शादी में घुसकर दूल्हे को मार-मारकर बनाया भूत, दना दन धुनाई देख दुल्हन भी रह गई दंग
Shadi Ka Video: सोशल मीडिया पर फ्लॉन्टिंग के इस दौर में भारतीय शादियों में कई अन्य गतिविधियां भी होने लगी हैं। जैसे कि, 'प्री-वेडिंग का प्रीमियर, प्रैंक और फैमिली डांस इत्यादि। लेकिन इस वास्तविक जीवन की घटना ने दर्शकों हैरत में डाल दिया है।

शादी में मचा बवाल।
Shadi Ka Video: भारतीय शादियों में अक्सर आपने भव्यता, हंसी और ड्रामेबाजी का तड़का देखा होगा। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक शादी समारोह में गजब नौटंकी हुई। दरअसल, स्टेज पर खड़ी दुल्हन जब माला लेकर दूल्हे के गले में डालने चलती है तभी वहां दूल्हे की कथित एक्स गर्लफ्रेंड आ धमकती है। बिना किसी हिचकिचाहट के वह दूल्हे की दना दन धुनाई शुरू कर देती है। इस दौरान वो दूल्हे को लात मारती है, जिससे वह थोड़ी दूर जाकर गिरता है। ये नजारा देख बाराती समेत दुल्हन दंग रह जाती है। कुछ ही देर के बाद लड़की और दूल्हे के बीच बहस होने लगती है। हालांकि टकराव का ऑडियो स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके एनिमेटेड हाव-भाव दोनों पक्षों की मजबूत भावनाओं को दर्शाते हैं।
गौरतलब है कि, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने मज़ाक में कहा, 'इसलिए हम कहते हैं कि शादी और पिछले रिश्तों को एक साथ न जोड़ें। यह बॉलीवुड फ़िल्म की तरह है, लेकिन लाइव!' दूसरे ने कहा कि, 'किक बिल्कुल सटीक थी, उसने इसका अभ्यास किया होगा! और वह बहस? शुद्ध मनोरंजन।' कुछ यूजर्स ने दुल्हन की प्रतिक्रिया का मज़ाक उड़ाया, जिसमें से एक ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि दुल्हन सोच रही होगी, मैंने इस नाटक के लिए साइन अप नहीं किया है!' एक अन्य ने कहा, 'दुल्हन ऐसी लग रही है जैसे वह पंडित के साथ भागने के लिए तैयार है!' इससे इतर कई लोगों ने यह सुझाव देते हुए आलोचना की कि यह दूल्हे द्वारा गलत निर्णय लेने को दर्शाता है। एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, 'अगर वह सभी के साथ ईमानदार होता तो यह टाला जा सकता था।'
बहरहाल, सोशल मीडिया पर फ्लॉन्टिंग के इस दौर में भारतीय शादियों में कई अन्य गतिविधियां भी होने लगी हैं। जैसे कि, 'प्री-वेडिंग का प्रीमियर, प्रैंक और फैमिली डांस इत्यादि। लेकिन इस वास्तविक जीवन की घटना ने दर्शकों को यह सवाल करने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह एक प्रैंक था या सचमुच का झगड़ा। यही वजह है कि, टाइम्स नाउ नवभारत इस वीडियो की और इससे जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Video: पेरिस की मेट्रो में इंडियन ड्रेस पहनकर चढ़ी भारतीय महिला, आगे जो हुआ आप भी देख लीजिए

बेटी के टीवी प्रैंक में बुरे फंसे उसके डैडी, वायरल हो रहे वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाए यूजर्स

क्रिकेट खेलने के लिए स्वर्ग से कम नहीं केरल की ये जगह, खूबसूरत मैदान का वायरल Video देख फैन हो जाएंगे

chatGPT ने 2 लाख रुपये से अधिक का ट्रैवल रिफंड दिलाया ? वायरल दावे पर यूजर्स ने शख्स से मांगा सबूत, देखें पोस्ट

हैदराबाद में छाया दुबई का ये डिश, ट्रेंडिंग करक चाय-टोस्ट देख यूजर्स बोले - ये तो बचपन में फेवरेट था हमारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited