किंग खान का जबरा फैन ! SRK अक्षरों से बनाई शाहरुख की गजब फोटो, देखकर आप भी कहेंगे- 'फैन हो तो ऐसा'

Shah Rukh Khan Viral Photo : इंस्‍टाग्राम पर शाहरुख की फोटो की रील शेयर की गई। अब तक इस रील को हजारों से भी ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 42,000 से ज्‍सादा लाइक्स मिल चुकी इस पोस्‍ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्‍ट किया है।

​shah rukh khan, shah rukh khan film jawan, srk portrait by using letters, jawan review twitter, jawan box office collection

शाहरुख की फोटो। (फोटो क्रेडिट : Djoumana Drawing/Instagram)

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले Shah Rukh Khan की फिल्‍म पठान (Pathaan) के बाद लोगा एक बार फिर उनके दीवाने हो गए थे। अब जवान (Jawan) फिल्‍म की सक्‍सेस के बाद किंग खान का जादू एक बार फिर फैन्‍स के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसी दीवानगी उस वक्‍त देखने को मिली जब एक डिजिटल कलाकार द्वारा बनाई हुई SRK की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। फोटो में आर्टिस्‍ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार का एक खास चित्र बनाया है। इसमें उनकी फोटो SRK अक्षरों के साथ बनाई हुई है, जिसमें कोई स्‍ट्रोक या फिर लाइन नहीं बनी है।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

इंस्‍टाग्राम पर Djoumana Drawing (@djmn_drawing) अकाउंट से शाहरुख की फोटो की रील शेयर की गई। अब तक इस रील को हजारों से भी ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 42,000 से ज्‍सादा लाइक्स मिल चुकी इस पोस्‍ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्‍ट किया है। किसी यूजर ने तारीफ में लिखा कि, 'एसआरके प्रशंसक का पता चला। आपने अपनी प्रतिभा का कितना उत्‍तम उपयोग किया।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि, 'इतना कुशल, विशुद्ध रूप से जुनूनी।'

पहले भी वायरल हुए वीडियो

सितंबर महीने की शुरुआत में ही कोलकाता के एक कलाकार ने सफेद संगमरमर के पत्थर के चिप्स का उपयोग करके शाहरुख खान का 30 फीट का चित्र बनाया था। प्रीतम बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक इमारत की छत पर बनाई गई कलाकृति का एक वीडियो शेयर किया था। उसमें, वे शाहरुख खान की HD फोटो बनाने के लिए संगमरमर के पत्थर के चिप्स और पेंटब्रश का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब बैनर्जी ने शाहरुख के सिग्नेचर पोज़ में अपनी बाहें फैलाईं तो एक ड्रोन शॉट में आश्चर्यजनक तस्वीर कैप्‍चर हो गई थी। वहीं, उससे भी पहले जुलाई में, जवान के ट्रेलर रिलीज के तुरंत बादलॉस एंजिलिस के एक फैन विल्सन ने शाहरुख खान की फिल्म से प्रेरित गुड़िया की तस्वीरें ट्वीट कीं। पिछले साल, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके SRK की गुड़िया का कलेक्‍शन दिखाया गया था। इसमें शाहरुख खान की पहली फिल्म, दीवाना से लेकर उनकी 2018 की फिल्म ज़ीरो तक की फोटो शामिल थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited