किंग खान का जबरा फैन ! SRK अक्षरों से बनाई शाहरुख की गजब फोटो, देखकर आप भी कहेंगे- 'फैन हो तो ऐसा'

Shah Rukh Khan Viral Photo : इंस्‍टाग्राम पर शाहरुख की फोटो की रील शेयर की गई। अब तक इस रील को हजारों से भी ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 42,000 से ज्‍सादा लाइक्स मिल चुकी इस पोस्‍ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्‍ट किया है।


शाहरुख की फोटो। (फोटो क्रेडिट : Djoumana Drawing/Instagram)

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले Shah Rukh Khan की फिल्‍म पठान (Pathaan) के बाद लोगा एक बार फिर उनके दीवाने हो गए थे। अब जवान (Jawan) फिल्‍म की सक्‍सेस के बाद किंग खान का जादू एक बार फिर फैन्‍स के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसी दीवानगी उस वक्‍त देखने को मिली जब एक डिजिटल कलाकार द्वारा बनाई हुई SRK की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। फोटो में आर्टिस्‍ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार का एक खास चित्र बनाया है। इसमें उनकी फोटो SRK अक्षरों के साथ बनाई हुई है, जिसमें कोई स्‍ट्रोक या फिर लाइन नहीं बनी है।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

इंस्‍टाग्राम पर Djoumana Drawing (@djmn_drawing) अकाउंट से शाहरुख की फोटो की रील शेयर की गई। अब तक इस रील को हजारों से भी ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 42,000 से ज्‍सादा लाइक्स मिल चुकी इस पोस्‍ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्‍ट किया है। किसी यूजर ने तारीफ में लिखा कि, 'एसआरके प्रशंसक का पता चला। आपने अपनी प्रतिभा का कितना उत्‍तम उपयोग किया।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि, 'इतना कुशल, विशुद्ध रूप से जुनूनी।'

End Of Feed