Shah Rukh Khan ने पूरी की इस बच्ची की इच्छा, Jawan का Chaleya सॉन्ग सुना और कर दिया ये ऐलान
Jawan Viral Video : शाहरुख ने वीडियो का जवाब दिया और आहना से कहा कि वह अपने पिता को तुरंत टिकट बुक करने के लिए कहें क्योंकि उन्हें उनके गाने, 'चलेया' और रैप दोनों पसंद हैं। उन्होंने बच्ची से आगे 'जिंदा बंदा' गाने की भी रिक्वेस्ट की।
बच्ची ने गाया गाना। (वीडियो ग्रैब)
Jawan Viral Video : बॉलीवुड फिल्म Pathaan और Jawan की सक्सेस के बाद शाहरुख खान एक्स पर कुछ ज्यादा ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान वे हर यूजर को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं या यूं कहें अपने हर फैन से शाहरुख मुखातिब हो रहे हैं। शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी बीच एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे जवान फिल्म के सॉन्ग 'चलेया' को बड़ी ही खूबसूरती से गा रही है। लड़की का गाना सुनकर किंग खान इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने एक्स पर उसकी इच्छा पूरी करते हुए उसके वीडियो का जवाब दिया।
लड़की के पिता रोहित पोसिना ने बेटी के गाने का एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आहना ने एक घंटे में जवान का गाना सीखा और शाहरुख के लिए गाए। उसके पिता ने उससे वादा किया था कि अगर शाहरुख जवाब देते हैं तो वह उसे फिर से थिएटर में 'जवान' दिखाने के लिए लेकर जाएंगे। उनका कहना था कि, उनकी बेटी को शाहरुख कितने पसंद हैं इसका अंदाजा बेटी के कमरे में लगे पोस्टर से लगाया जा सकता है।
हालांकि उन्होंने वीडियो पोस्ट करते समय जो लिखा वो इस प्रकार है कि, 'हाय शाहरुख सर @iamsrk मेरी बेटी आहना ने जवान से ये गाना एक घंटे में सीखा और आपके लिए गाया और अब 10 दिनों से आपके जवाब का इंतजार कर रही है। पूजा के बाद गणेश जी से उसने मांगा कि, आप इस पर रिएक्ट करें। आशा है कि उसकी प्रार्थना का जवाब मिलेगा। वह आपको बहुत पसंद करती है। उसके कमरे में लगे आपके पोस्टर इस बात कर सबूत हैं।'
शाहरुख ने वीडियो का जवाब दिया और आहना से कहा कि वह अपने पिता को तुरंत टिकट बुक करने के लिए कहें क्योंकि उन्हें उनके गाने, 'चलेया' और रैप दोनों पसंद हैं। उन्होंने बच्ची से आगे 'जिंदा बंदा' गाने की भी रिक्वेस्ट की।
एक यूजर ने इस पूरी पोस्ट पर कमेंट किया, 'प्रिय शाहरुख को शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, ओह वह (आहना) वास्तव में प्रतिभाशाली है। दूसरे ने वायरल पोस्ट पर लिखा, 'गायकों की अगली पीढ़ी के लिए बहुत बढि़या बच्चा।' बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर डांस कर रही लड़कियों की पोस्ट पर भी रिएक्ट किया था। उस वीडियो में दोनों लड़कियों को थिरकता देख कुछ अजनबी भी आकर जुड़ गए, जो उनकी कोरियोग्राफी से प्रभावित लग रहे थे। क्लिप को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर समदन्या के नाम से पोस्ट किया गया था। लड़की के बायो के मुताबिक वे डांसर और एंटरटेनर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
Today Viral Video: अर्थी पर रखे शव को दारू-सिगरेट पिलाने लगे लोग, नजारा देख यकीन नहीं होगा
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बिना मास्क के पकड़ लिए मुल्लाजी, फिर पुलिस के सामने जो किया हंसी ना रुकेगी, देखिए VIDEO
Optical Illusion: राशन की भीड़ में कहां छिपा है साजन, कोई मुकद्दर का सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited