Taj Mahal के सामने काला ताजमहल बनवाने वाले थे शाहजहां! इस वजह से ड्रॉप कर दिया था आइडिया
Black Taj Mahal: क्या आप जानते हैं कि ताजमहल के सामने एक और ताजमहल बनने वाला था। जब आगरा में सफेद ताजमहल का निर्माण हो गया तो मुगल सम्राट शाहजहां ने उसी के सामने एक और ताजमहल बनवाने के बारे में सोचा। यह काफी भव्य बनने वाला था। इसकी डिजाइन हूबहू ताजमहल के जैसी होने वाली थी।

काला ताजमहल (TOI)
- यूपी सरकार की वेबसाइट में है काले ताजमहल का जिक्र
- ताजमहल के सामने बनना था काला ताजमहल
- हूबहू ताजमहल के जैसी होने वाली थी इसकी डिजाइन
शाहजहां बनवाना चाहते थे काला ताजमहल!
संबंधित खबरें
काला ताजमहल के बारे में कहा जाता है कि जब आगरा में सफेद ताजमहल का निर्माण हो गया तो मुगल सम्राट शाहजहां ने उसी के सामने एक और ताजमहल बनवाने के बारे में सोचा। वह चाहते थे कि ताजमहल के सामने ही एक काला ताजमहल बने। यह पूरी तरह काले पत्थरों से बनवाया जाना था। हालांकि, शाहजहां की यह ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकी। इसकी कई वजहें बताई जाती हैं। इसे लेकर अलग-अलग इतिहासकारों का अलग-अलग मत है। यूपी सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, शाहजहां काले संगमरमर से एक और ताजमहल बनवाना चाहते थे। यह काफी भव्य बनने वाला था। इसकी डिजाइन हूबहू ताजमहल के जैसी होने वाली थी।
माहताब बाग में बनना था काला ताजमहल!
काला ताजमहल यमुना नदी के पार वाले इलाके यानि माहताब बाग में बनाया जाना था। आज भी वहां आधार बना हुआ है। कहा जाता है कि यह काले ताजमहल के लिए बनाया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सफेद ताजमहल में शाहजहां के बेगम मुमताज की कब्र बनाई गई थी। वहीं, काले ताजमहल में शाहजहां खुद का मकबरा बनवाना चाहते थे। हालांकि, उनका यह सपना इस वजह से पूरा नहीं हो सका, क्योंकि उनके बेटे औरंगजेब से उनका टकराव शुरू हो गया था। औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था। इस बात का जिक्र यूरोपियन लेखकर 'जेन-बैप्टाइज टेवरनियर' ने किया था। वह साल 1665 में आगरा आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

Brain Test: चोरनी की भीड़ में चुपचाप बैठी है मोरनी, दम है तो आज ढूंढकर दिखा दें

Animal Fight Video: कोबरा पर हमला करके बुरा फंस गया शेर, हुआ ऐसा पलटवार कांपने लगा जंगल का राजा

Video: नदी में प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी नाव में भरने लगा पानी, फिर जो हुआ देख होश उड़ जाएंगे

Dulha Dulhan Video: स्टेज पर ही हुक्का पीने लगे दूल्हा-दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देखकर कहेंगे- 'सच में दुनिया बदल गई'

लाठी ना मिली तो सांप से ही करने लगा पिटाई, वायरल हुआ अगब-गजब VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited