Jawan के सॉन्ग Chaleya पर डांस करती इन लड़कियों के फैन हुए Shah Rukh Khan, वायरल हो रहा रिएक्शन
Chaleya Viral Dance : भारतीय मूल की दो महिलाएं ब्रुकलिन ब्रिज पर जिस समय डांस कर रही थीं, तो उनके साथ कुछ स्थानीय अजनबी लोग भी जुड़ गए वे लड़कियों के डांस से काफी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं लड़कियों को थिरकता देख उनसे भी रहा नहीं गया।
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर डांस करती लड़कियां। (वीडियो ग्रैब)
Chaleya Viral Dance : बॉलीवुड के किंग खान की हालिया रिलीज फिल्म Jawan का जादू अब भी बरकरार है। फिल्म के गाने 'Chaleya' को सुन-सुनकर फैन्स मदहोश हो रहे हैं। इसका सबूत है इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहीं वे रील्स जो चलेया गाने पर लोग बना रहे हैं। बता दें कि, Shah Rukh Khan अपनी नवीनतम रिलीज 'Jawan' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं। आजकल वे सोशल मीडिया कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं और अपने हर फैन की पोस्ट, वीडियो और सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं। एक्टर ने हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर फिल्म के गाने 'चलेया' पर डांस कर रहीं दो लड़कियों के वीडियो पर रिएक्शन दिया जो कि वायरल हो गया।
कुछ ऐसा है वीडियो
भारतीय मूल की दो महिलाएं ब्रुकलिन ब्रिज पर जिस समय डांस कर रही थीं, तो उनके साथ कुछ स्थानीय अजनबी लोग भी जुड़ गए वे लड़कियों के डांस से काफी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं लड़कियों को थिरकता देख उनसे भी रहा नहीं गया और वे भी डांस करने लगे। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @Samadnya K नामक अकाउंट से शेयर की गई थी, इस अकाउंट को देखकर पता चलता है ये लड़की एक डांस और एंटरटेनर हैं। इन्होंने अपने वीडियो कैप्शन दिया, 'अंत मुझे भावुक कर देता है..ये ऐसे क्षण हैं जो मुझे और अधिक कॉन्टेंट बनाने और सीमाओं से दूर लोगों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।'
किंग खान भी हुए फैन
Shah Rukh Khan ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक्स (पूर्वू में ट्विटर) रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा कि, 'यह आश्चर्यजनक है!!! लड़कियों, #Chaleya को ब्रुकलिन ब्रिज में लाने के लिए धन्यवाद!!! लव यू।'
बता दें कि, इससे पहले Shah Rukh Khan ने एक महिला के 'Chaleya' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी, जब वह अस्पताल में थीं। डांसर और कंटेंट क्रिएटर प्रिशा डेविड हाल ही में एक अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@prisha_david) पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह Arijit Singh और Shilpa Rao द्वारा गाए गाने 'Chaleya पर थिरकती नजर आ रही थीं।
यूजर्स ने भी किया रिएक्ट इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपके पीछे डांस कर रही महिला वास्तव में आपके प्रदर्शन की सराहना कर रही है।' दूसरे ने कहा, 'दुनिया के किसी भी कोने में भारतीयों को कोई नहीं हरा सकता।' तीसरे ने लिखा, 'भारतीय दुनिया में प्यार फैलाते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited