Jawan के सॉन्‍ग Chaleya पर डांस करती इन लड़कियों के फैन हुए Shah Rukh Khan, वायरल हो रहा रिएक्‍शन

Chaleya Viral Dance : भारतीय मूल की दो महिलाएं ब्रुकलिन ब्रिज पर जिस समय डांस कर रही थीं, तो उनके साथ कुछ स्‍थानीय अजनबी लोग भी जुड़ गए वे लड़कियों के डांस से काफी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं लड़कियों को थिरकता देख उनसे भी रहा नहीं गया।

न्‍यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर डांस करती लड़कियां। (वीडियो ग्रैब)

Chaleya Viral Dance : बॉलीवुड के किंग खान की हालिया रिलीज फिल्‍म Jawan का जादू अब भी बरकरार है। फिल्‍म के गाने 'Chaleya' को सुन-सुनकर फैन्‍स मदहोश हो रहे हैं। इसका सबूत है इंस्‍टाग्राम समेत अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहीं वे रील्‍स जो चलेया गाने पर लोग बना रहे हैं। बता दें कि, Shah Rukh Khan अपनी नवीनतम रिलीज 'Jawan' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं। आजकल वे सोशल मीडिया कुछ ज्‍यादा ही एक्टिव हैं और अपने हर फैन की पोस्‍ट, वीडियो और सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं। एक्‍टर ने हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर फिल्म के गाने 'चलेया' पर डांस कर रहीं दो लड़कियों के वीडियो पर रिएक्‍शन दिया जो कि वायरल हो गया।

संबंधित खबरें

कुछ ऐसा है वीडियो

भारतीय मूल की दो महिलाएं ब्रुकलिन ब्रिज पर जिस समय डांस कर रही थीं, तो उनके साथ कुछ स्‍थानीय अजनबी लोग भी जुड़ गए वे लड़कियों के डांस से काफी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं लड़कियों को थिरकता देख उनसे भी रहा नहीं गया और वे भी डांस करने लगे। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @Samadnya K नामक अकाउंट से शेयर की गई थी, इस अकाउंट को देखकर पता चलता है ये लड़की एक डांस और एंटरटेनर हैं। इन्‍होंने अपने व‍ीडियो कैप्‍शन दिया, 'अंत मुझे भावुक कर देता है..ये ऐसे क्षण हैं जो मुझे और अधिक कॉन्‍टेंट बनाने और सीमाओं से दूर लोगों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed