Shark Tank India की जज Namita Thapar ने शेयर किया पेरिमेनोपॉज़ का एक्सपीरिएंस, वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले... '
Shark Tank India: राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने पेरिमेनोपॉज़ को परिभाषित किया है। इनके अनुसार, 'पेरीमेनोपॉज़ एक ऐसा समय है जो किसी महिला के प्रजनन जीवन के अंतिम सालों को घेरती है। यह मासिक धर्म के संतुलन यानी एक किस्म की अनियमितता की पहली शुरुआत से प्रारंभ होती है।

नमिता थापर
नमिता ने किया ट्वीट
नमिता थापर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'महिलाएं अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं देती हैं और बोलती नहीं हैं। मैंने मानसिक स्वास्थ्य, आईवीएफ , फिटनेस और अब पेरिमेनोपॉज़ के बारे में अपने अनुभवों के बारे में बात करने के लिए शार्क टैंक मंच का उपयोग किया है। अधिकांश महिलाओं को लक्षणों या उपचार के बारे में जानकारी नहीं है विकल्प, आइए शिक्षित बनें और अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लें।' नमिता थापर ने बताया कि कैसे उन्हें भारी रक्तस्राव और परेशानी का सामना करना पड़ा। उसने ये भी बताया कि पेरिमेनापॅज़ के कारण वे एनीमिक हो गईं और उनका हीमोग्लोबिन आठ हो गया था।
क्या होता है पेरिमेनोपॉज़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने पेरिमेनोपॉज़ को परिभाषित किया है। इनके अनुसार, 'पेरीमेनोपॉज़ एक ऐसा समय है जो किसी महिला के प्रजनन जीवन के अंतिम सालों को घेरती है। यह मासिक धर्म के संतुलन यानी एक किस्म की अनियमितता की पहली शुरुआत से प्रारंभ होती है और एक साल के अमेनोरिया होने के बाद खत्म होती है।
यूजर्स ने की नमिता की तारीफ
पोस्ट को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है। अब तक पोस्ट पर तकरीबन 500 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट भी हैं। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने पेरिमेनोपॉज़ के बारे में बोलने और अपना अनुभव साझा करने के लिए नमिता थापर की सराहना की। एक व्यक्ति ने लिखा, 'चुप्पी तोड़ने और अपनी यात्रा साझा करने के लिए धन्यवाद। महिलाओं के लिए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और बोलना महत्वपूर्ण है। शिक्षा हमें नियंत्रण लेने का अधिकार देती है। आइए जागरूकता बढ़ाना और एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखें।' दूसरे ने लिखा कि, 'व्यक्तिगत अनुभव से इस बारे में बात करने के लिए बहुत साहस चाहिए। बढ़िया।' वहीं, तीसरे ने लिखा कि, 'आइए चुप्पी तोड़ें, एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और अपनी स्वास्थ्य यात्राओं पर एक साथ नियंत्रण रखें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Brain Test Puzzle: तेज दिमाग वाले ही तस्वीर में छिपे भालू को ढूंढ पाएंगे, क्या आपमें है दम?

Viral Video: भैंसों के झुंड ने शेर को फुटबॉल की तरह उठा-उठाकर ऐसे पटका, देखकर दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा

कहा था हार जाएगी TEAM INDIA, मगर जीत के बाद अब ये बोले IIT बाबा, कही दिल की बात

Dulhan Ka Video: दुल्हन ने जब पहली बार देखा दूल्हे का चेहरा, देखते ही फूटकर रोने लगी बेचारी

Holi Special 2025: भारत में 13 तरह से होली मनाने का है ट्रेंड, रोमांच और उत्साह को दोगुना कर देंगी ये वायरल PHOTOS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited