गजब चोरी! खिड़की, दरवाजा, पंखा, टॉयलेट तो ले ही गए.. स्कूल की पूरी बिल्डिंग चुरा ले गए चोर

Shocking Theft: स्कूल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कूल पहले किस स्थिति में था और बाद में स्कूल की जगह पूरी तरह खाली हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक स्कूल काफी पुराना था और इलाके का फेमस स्कूल था।

गजब चोरी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • दुनिया की सबसे हैरान करने वाली चोरी
  • पूरी की पूरी बिल्डिंग चुरा ले गए चोर
  • न छत बची न टाइल्स न ही टॉयलेट

Shocking Theft: आपने दुनिया में तरह-तरह की चोरी के बारे में सुना होगा। अक्सर चोर घर में घुसकर पैसे और ज्वैलरी चुराने के बारे में ही सोचता है। अगर घर में कोई नहीं है तो ज्यादा से ज्यादा चोर महंगे सामान चुरा ले जाते हैं। दूसरी तरफ आज हम आपको एक ऐसी शॉकिंग चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें चोरों ने दरवाजा, खिड़की, पंखा, टॉयलेट तो चुराया ही चुराया बल्कि पूरी की पूरी बिल्डिंंग ही गायब कर दी। यह शॉकिंग चोरी दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में हुई है।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर की घटना

संबंधित खबरें

द साउथ अफ्रीकन वेबसाइट के अनुसार, केपटाउन शहर में स्थित एक सेकेंडरी स्कूल से चोर न सिर्फ ब्लैकबोर्ड, बल्ब, पंखा, कुर्सी और दरवाजा ले गए, बल्कि उन्होंने स्कूल की ईंट, छत की टाइल्स, टॉयलेट सब चुरा लिया। यहां तक कि चोरों ने धीरे-धीरे पूरी की पूरी बिल्डिंग चुरा ली। स्कूल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कूल पहले किस स्थिति में था और बाद में स्कूल की जगह पूरी तरह खाली हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक स्कूल काफी पुराना था और इलाके का फेमस स्कूल था।

संबंधित खबरें
End Of Feed