Shocking Video: टूटा हुआ था पुल तो उफनती नदी में उतार दी बाइक, आगे जो हुआ देख आंंखें चौंधिया जाएंगी
Bike Drive in River Video: पुल को टूटा देख युवक उफनती नदी में अपनी बाइक उतार देता है और उसे पार करने लगता है। देखते ही देखते वह अपनी पल्सर बाइक से पुल के इस छोर से उस छोर पहुंच जाता है। यह देखकर लोगों के होश ही उड़ जाते हैं।
बाइक से पार की नदी (ट्विटर)
मुख्य बातें
- हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
- टूटा हुआ था नदी पर बना पुल
- युवक ने नदी में उतार दी बाइक
Bike Drive in River Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो को देखकर किसी को अपनी आंंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। अगर आप किसी नदी के उस पार जाना चाहते हों तो आपने पुल का सहारा लिया होगा। लेकिन अगर पुल टूटा हुआ हो तो आपने रास्ता बदल लिया होगा। दूसरी तरफ एक युवक ने पुल टूटा देखकर जो काम किया, उसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं।संबंधित खबरें
इस वीडियो को देखकर रह जाएंगे दंगसंबंधित खबरें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कहीं जा रहा था। रास्ते में एक उफनती नदी पड़ती है। इस दौरान युवक देखता है कि नदी पर बना हुआ पुल टूटा है। इसके बाद युवक दिल दहला देने वाला काम करता है। युवक उफनती नदी में अपनी बाइक उतार देता है और उसे पार करने लगता है। वीडियो को ट्विटर पर @MotorOctane नाम के यूजर ने शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। आप देख सकते हैं कि लड़का हेलमेट पहना हुआ है और बाइक से नदी के किनारे पहुंचता है। देखें शॉकिंग वीडियो-संबंधित खबरें
नदी के पास पहुंचकर वह देखता है कि पुल टूटा हुआ था। इसके बाद उसने अपने जूते निकाले और बाइक स्टार्ट करके नदी में उतर गया। देखते ही देखते अपनी पल्सर बाइक से वह पुल के इस छोर से उस छोर पहुंच गया। उसे पानी में बाइक चलाता देख लोग दंग रह गए। लोगों को लग रहा होगा कि वह अब गिरेगा.. तब गिरेगा.. लेकिन जबरदस्त तरीके से वह बाइक से नदी पार कर गया। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है। हालांकि, कई सोशल मीडिया अकाउंट पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो असम का है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited