Shocking Video: टूटा हुआ था पुल तो उफनती नदी में उतार दी बाइक, आगे जो हुआ देख आंंखें चौंधिया जाएंगी

Bike Drive in River Video: पुल को टूटा देख युवक उफनती नदी में अपनी बाइक उतार देता है और उसे पार करने लगता है। देखते ही देखते वह अपनी पल्सर बाइक से पुल के इस छोर से उस छोर पहुंच जाता है। यह देखकर लोगों के होश ही उड़ जाते हैं।

बाइक से पार की नदी (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
  • टूटा हुआ था नदी पर बना पुल
  • युवक ने नदी में उतार दी बाइक

Bike Drive in River Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो को देखकर किसी को अपनी आंंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। अगर आप किसी नदी के उस पार जाना चाहते हों तो आपने पुल का सहारा लिया होगा। लेकिन अगर पुल टूटा हुआ हो तो आपने रास्ता बदल लिया होगा। दूसरी तरफ एक युवक ने पुल टूटा देखकर जो काम किया, उसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं।

संबंधित खबरें

इस वीडियो को देखकर रह जाएंगे दंग

संबंधित खबरें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कहीं जा रहा था। रास्ते में एक उफनती नदी पड़ती है। इस दौरान युवक देखता है कि नदी पर बना हुआ पुल टूटा है। इसके बाद युवक दिल दहला देने वाला काम करता है। युवक उफनती नदी में अपनी बाइक उतार देता है और उसे पार करने लगता है। वीडियो को ट्विटर पर @MotorOctane नाम के यूजर ने शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। आप देख सकते हैं कि लड़का हेलमेट पहना हुआ है और बाइक से नदी के किनारे पहुंचता है। देखें शॉकिंग वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed