Shocking Video: आखिरकार सांप को मिल ही गई जीत, नेवले को शरीर में लपेटकर बेरहमी से किया वध

Snake Mongoose Fight: आप देख सकते हैं कि सांप ने अपने शरीर में लपेटकर नेवले का मर्डर कर दिया है। वहीं नेवला देखते ही देखते दम तोड़ चुका है। आखिरकार सांप ने नेवला को मारकर अपनी सभी हार का बदला ले लिया।

सांप नेवला की लड़ाई (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
  • सांप ने नेवले का बेरहमी से किया वध
  • वीडियो देखकर आप भी कांप जाएंगे

Snake Mongoose Fight: सांप और नेवले की दुश्मन जगजाहिर है। सांप को देखते ही नेवला खूंखार हो जाता है और उसे मौत के घाट उतार देता है। अक्सर लोगों के दिमाग में यह बात बैठी होती है कि नेवला के सामने सांप की एक भी नहीं चलती है। इसके उलट एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरकार सांप ने नेवला को मारकर अपनी सभी हार का बदला ले लिया।

सांप-नेवले का हैरान करने वाला वीडियो

सांप और नेवले की लड़ाई का यह परिणाम देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी भरोसा नहीं हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप ने अपने शरीर में लपेटकर नेवले का मर्डर कर दिया है। वहीं नेवला देखते ही देखते दम तोड़ चुका है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि सांप ने नेवले को अपने शरीर में जकड़ा हुआ है। वह तब तक नेवले को नहीं छोड़ता है, जब तक नेवला मर नहीं जाता है। नेवले का वध करके सांप वहां से निकल जाता है। देखें वीडियो-

End Of Feed