Shocking Video: महिला के कान के अंदर घूम रही थी जिंदा मकड़ी, कैमरे में कैद नजारा देखकर कांप जाएगी आत्मा

Spider Inside Ear Video: वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कैमरे में एक महिला का कान नजर आ रहा है। इसके बाद कैमरा कान के छेद के अंदर का दृश्य दिखाने लगता है। पहले तो सब कुछ धुंंधला दिखता है, लेकिन इसके बाद जो दिखता है। वह हैरान करने वाला है।

मकड़ी का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • महिला के कान में घुस गई मकड़ी
  • यहां-वहां आराम से टहल रही थी मकड़ी
  • कैमरे में कैद हुआ शॉकिंग नजारा

Spider Inside Ear Video: कान एक ऐसी जगह होती है, जिसे शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से एक माना जाता है। कई बार कान में छोटे कीड़े घुस जाते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की रूह कंपा रहा है। यह वीडियो एक महिला के कान अंदर का है, जिसमें जिंदा मकड़ी टहलती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के कान के भीतर जिंदा मकड़ी घुस गई है।

वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स की हालत खराब हो रही है। वीडियो को ट्विटर पर @ladbible नाम के यूजर ने शेयर किया है।इस वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कैमरे में एक महिला का कान नजर आ रहा है।महिला ने अपने कान में सोने की बाली पहनी हुई है। इसके बाद कैमरा कान के छेद के अंदर का दृश्य दिखाने लगता है। पहले तो सब कुछ धुंंधला दिखता है, लेकिन इसके बाद जो दिखता है। वह हैरान करने वाला है। देखें शॉकिंग वीडियो-

End Of Feed