Shocking Video: गाड़ी चलाने का ऐसा स्‍टाइल आज तक नहीं देखा, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'ये है 'देसी सुपरमैन'

Viral Video: पोस्ट किए जाने के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'वह असली हैवी ड्राइवर है, वाह।'

रिक्‍शा चलाते शख्‍स का वीडियो।

Viral Video : सोशल मीडिया ऐसे कई वीडियो से भरा हुआ है जिसमें आपको खतरनाक से खतरनाक स्‍टंट देखने को मिल जाएंगे। स्टंट के ये वीडियो कई बार यूजर्स को हैरान कर देते हैं। स्‍टंट करने वाले ऐसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने आसपास के लोगों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। ये बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक व्यस्त फ्लाईओवर पर एक अजीबोगरीब और जोखिम भरा काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में व्यस्त फ्लाईओवर पर अन्य वाहनों को तेजी से पार करते हुए देखा जा सकता है। वह अपने रिक्शा पर लकड़ी के बड़े-बड़े स्लैब लादे हुए दिखाई दे रहा है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि, वो फ्लाईओवर पर ओवरलोड रिक्शा चलाकर जा रहा है। चूंकि लकड़ी के स्लैब ने उस जगह को पूरी तरह से ढक लिया था जहां वह आमतौर पर अपने पैर रखता था, इसलिए वह स्लैब पर चढ़ गया और लोड के ऊपर लेटकर वाहन चलाने का फैसला किया। ड्राइवर लकड़ी के स्लैब पर स्नाइपर की तरह लेटा हुआ दिखाई देता है और उसकी बाहें रिक्शा के हैंडल को पकड़ने के लिए फैली हुई हैं। उसकी रिक्‍शा चलाने की स्‍टाइल देख लोगों ने उसे 'देसी सुपरमैन' कहा। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा- 'भारत में उड़ता हुआ सुपरमैन मिला, असली हैवी ड्राइवर।'

पोस्ट किए जाने के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'वह असली हैवी ड्राइवर है, वाह।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'भारत में असली सुपरमैन मिला, ऊंची उड़ान भरते हुए।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मुझे जिस बात ने प्रभावित किया वह है वीडियो एडिटर की इस गीत को याद करने और उचित रूप से पेस्ट करने की क्षमता!' चौथे यूजर ने कहा कि, 'जब मैं छोटा था, तो मेरा भी सपना था कि मैं उनकी तरह सड़क पर अपना खाट/बिस्तर चलाऊं।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'कुछ ज्यादा ही थ्रिलिंग है और ये ब्रेक कैसे लगाएगा?' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'यह मज़ाक नहीं है। एलिवेटेड रोड पर इस तरह से सवारी करना बेहद ख़तरनाक है।'

End Of Feed