Viral Video: लोहे की सलाखें तोड़ फरार हुआ मगरमच्छ, जानवर की ताकत देख दंग रह गए लोग

Shocking video of alligator bending a fence in florida goes viral on Social media-Viral Video: लोहे की सलाखें तोड़ फरार हुआ मगरमच्छ, जानवर की ताकत देख दंग रह गए लोग

alligator

लोहे की सलाखें तोड़ फरार हुआ मगरमच्छ(Source:twitter)

मगरमच्छ एक ऐसा जीव जिसे देख हर कोई डर जाता है, लेकिन मान लीजिए की वही मगरमच्छ आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे। ये सुनकर ही आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे लेकिन ऐसी एक घटना सच में घटी है। हाल ही में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ को पिंजड़े को तोड़ते हुए देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ एक पिंजड़े में कैद है और उससे निकलने की कोशिश कर रहा है। पिंजड़े के चारों तरफ लोहे के रोड लगे दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ अपना मुंह पिंजड़े में घुसाता है और धीरे-धीरे शरीर को बाहर निकालने लगता है। देखते ही देखते सलाखें मुंड़ जाती हैं और वो बाहर निकल जाता है।

मगरमच्छ का यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में मगरमच्छों का दिखना बेहद आम माना जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर फ्लोरिडा के मगरमच्छों के हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में इस वीडियो ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वायरल होने के बाद इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि इस वीडियो पर अब तक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited