Video: डियो स्‍प्रे से गैस जलाने की निंजा टेक्निक देख यूजर्स हैरान, वायरल वीडियो देख कांप जाएंगे आप

Viral Video: डियो स्‍प्रे में अल्कोहल और अन्य ज्वलनशील घटक होते हैं। जो कि गैस की फ्लेम को बढ़ा देते हैं और चाय को जल्‍दी उबलने में मदद मिलती है। यह कृत्य कुछ लोगों के लिए हास्यपद रहा मगर कई लोगों ने डियो स्‍प्रे और आग के मेल से होने वाले खतरे पर चिंता जताई।

गैस जलाने की कोशिश करते लोग।

गैस जलाने की कोशिश करते लोग।

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग असामान्य और जोखिम भरी स्थितियों में किचन के अंदर चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि, एक लड़का गैस बर्नर पर सॉस पैन में चाय की पत्तियां डालता है। जबकि, दूसरा व्यक्ति गैस स्टोव की लौ को तेज करने के लिए उसमें डियो स्‍प्रे छिड़कता हुआ दिखाई देता है। वीडियो को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें एक टेक्स्ट ओवरले शामिल है, जिसमें लिखा है, 'गैस कम थी।'

गौरतलब है कि, डियो स्‍प्रे में अल्कोहल और अन्य ज्वलनशील घटक होते हैं। जो कि गैस की फ्लेम को बढ़ा देते हैं और चाय को जल्‍दी उबलने में मदद मिलती है। यह कृत्य कुछ लोगों के लिए हास्यपद रहा मगर कई लोगों ने डियो स्‍प्रे और आग के मेल से होने वाले खतरे पर चिंता जताई। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट्स किए और कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई दर्शकों ने इस कृत्य को 'देसी जुगाड़' का एक मज़ेदार और रचनात्मक उदाहरण पाया।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'नवाचार स्तर- देसी जुगाड़ अपने चरम पर!' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'यह बहुत बुरी तरह से गलत हो सकता था। सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया जाना चाहिए, चाहे वायरल पल के लिए ही क्यों न हो।' कुछ अन्य लोगों ने इस जोखिम भरे कदम का मज़ाक उड़ाया। इनमें से एक यूजर ने कहा कि, 'कितने % जिंदा बचने की सफलता दर है? आइडिया इस्तेमाल करेंगे।' दूसरे ने कहा कि, 'आराम करो दोस्तों, यमराज से बात कर रहा है।' वायरल वीडियो रचनात्मक लेकिन जोखिम भरे कामों के एक बड़े चलन का हिस्सा है जो अक्सर सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है जिसमें एक शख्‍स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बैटरी का उपयोग करके कचौड़ी तलने के लिए एक अस्थायी इंडक्शन कुकर को चलाया था। उस वीडियो पर कई लोगों ने क्रिएटिविटी की तारीफ की थी मगर कुछ लोगों ने उसके नुकसान के बारे में बताया था। ये वीडियो भी कुछ-कुछ ऐसा ही है। यद्यप‍ि कुछ यूजर्स खुले में आग जलाने के लिए डियो स्‍प्रे का उपयोग करने से होने वाले संभावित खतरों के बारे में चिंतित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited