Viral Video: कपड़े बदलने वाले सारे बहाने का दुकानदार ने किया पोस्टमॉर्टम, यूजर्स बोले - ये बढ़िया था गुरु

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक दुकान की झलक नजर आ रही है, जिसमें दुकानदार ने कपड़े बदलने वाले सारे बहानों का ऐसा पोस्टमॉर्टम किया है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

दुकानदार ने निकाली अनोखी 'नो रिटर्न पॉलिसी' (Instagram)

मुख्य बातें
  • कपड़े न बदलने के लिए निकाली पॉलिसी
  • दुकान की इस रिटर्न पॉलिसी की वीडियो वायरल

Shopkeeper No Return Policy: दुनिया का ऐसा कोई शख्स नहीं होगा, जिसने कभी कोई सामान न खरीदा हो। स्वभाविक है इसके लिए लोग दुकान में जाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे नजरों के सामने कुछ लाइन लिखी हुई मिल जाती है, जो कॉमन होती है - नो रिटर्न पॉलिसी। लेकिन एक दुकान इस 'नो रिटर्न पॉलिसी' को ऐसे अनोखे अंदाज में लिख दिया, जिसने उसे रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कपड़ों की एक दुकान नजर आएगी, जिसमें दुकानदार ने कपड़े न बदलने के लिए एक अनोखी लाइन लिख रखी है - मम्मी को पसंद नहीं आया, पापा पहनने नहीं दे रहे हैं, पति डाट रहे हैं, किसी भी कारणवश चेंज नहीं होगा। अब ऐसे में इस लाइन पर जिसकी भी नजर पड़ी, बस टिकी ही रह गई। इंटरनेट पर भी इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और लोग काफी मजे भी ले रहे हैं।

दुकानदार ने निकाली अनोखी 'नो रिटर्न पॉलिसी'

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि सीधी बात नो बकवास। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह तो सरासर धमकी है सारी लड़कियां दिन भर भैया से यही सवाल करती होगी। बता दें, इस वीडियो को 'smartingirlswearudaipur' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed