होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral: इलाज कराने गई लड़की ने अस्पताल में मचाया धमाल, मूव्स देख डॉक्टर की भी छूट गई हंसी

इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान उसके हाथ में ड्रिप में लगी दिख रही है लेकिन उसके मूव्स में एक पर्सेंट की भी कमी नहीं है।

Sick Girl Dance In HospitalSick Girl Dance In HospitalSick Girl Dance In Hospital

अस्पताल में बीमार लड़की ने किया धमाकेदार डांस (Instagram)

मुख्य बातें
  • बीमार लड़की ने किया डांस
  • हाथ में लगी थी ड्रिप
  • वायरल हो रहा ये प्यारा वीडियो

Sick Girl Dance In Hospital: जब से सोशल मीडिया का क्रेज देखने को मिला है, तब से लोगों ने अपने स्किल्स पर भी काम करना शुरू कर दिया। जैसे लोग अब डांस वाले रील्स डालते नजर आते हैं। कुछ लोगों में डांस की इतनी दीवानगी है कि वे कहीं पर भी डांस करना शुरू कर देते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये वीडियो है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक लड़की नजर आएगी, जो अस्पताल में अपने बीमारी का इलाज कराने के लिए गई थी, उसके हाथ में ड्रिप भी लगी देख सकते हैं। लेकिन खुद को अकेला पाकर वह अस्पताल में ही डांस करने लगती है। इस दौरान उसके मूव्स देख आप एकदम से शॉक्ड हो जाएंगे। उसके मूव्स कमाल के है, जो किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं।

अस्पताल में बीमार लड़की ने किया धमाकेदार डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इलाज तो होता रहेगा पहले रील बना लेती हूं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पीछे से डॉक्टर भी आनंद ले रहे हैं। बता दें, इस वीडियो को 'memes.adda00' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 300 लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed