सिड-कियारा से लेकर विरुष्का तक, इन सेबेल्स ने शादी में पहनी एक जैसी ड्रेस; मजे ले बोले लोग- मनीष मल्होत्रा अल्टर कर किराए पर दे रहे!

Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: @Saini14Vanshika के नाम के यूजर ने पूछा कि सबने एक जैसे कपड़े क्यों पहने हैं? @Neerabha ने पोस्ट किया कि सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (टैग करते हुए) के पास ही कुछ अलग करने के गट्स हैं।

Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर जो कॉस्ट्यूम पहनी, उसका कलर कुछ समय पहले हुई बड़े सेलेब्स की शादियों में इस्तेमाल की गई ड्रेसेज़ से मिलता है। (फाइल)

Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर लाइट गोल्ड कलर की वेडिंग कॉस्ट्यूम पहनी। रोचक बात यह है कि ठीक इसी कलर थीम की वेडिंग ड्रेस केएल राहुल-आथिया शेट्टी, वरुण धवन-नताशा दलाल और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पर पहनी थी। सिड और कियार की शादी के बाद आई तस्वीरों के आधार पर सोशल मीडिया पर लोग मजे ले पूछने लगे कि कहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अल्टर कर कपड़े किराए पर तो नहीं दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

बुधवार (आठ फरवरी, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @ShwetaKukreja_ के हैंडल से चार फोटोज़ (सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, केएल राहुल-आथिया शेट्टी, वरुण धवन-नताशा दलाल और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी के) शेयर करते हुए लिखा गया था- क्या अब यह एक ट्रेंड है?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed