सिड-कियारा से लेकर विरुष्का तक, इन सेबेल्स ने शादी में पहनी एक जैसी ड्रेस; मजे ले बोले लोग- मनीष मल्होत्रा अल्टर कर किराए पर दे रहे!
Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: @Saini14Vanshika के नाम के यूजर ने पूछा कि सबने एक जैसे कपड़े क्यों पहने हैं? @Neerabha ने पोस्ट किया कि सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (टैग करते हुए) के पास ही कुछ अलग करने के गट्स हैं।
Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर जो कॉस्ट्यूम पहनी, उसका कलर कुछ समय पहले हुई बड़े सेलेब्स की शादियों में इस्तेमाल की गई ड्रेसेज़ से मिलता है। (फाइल)
Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर लाइट गोल्ड कलर की वेडिंग कॉस्ट्यूम पहनी। रोचक बात यह है कि ठीक इसी कलर थीम की वेडिंग ड्रेस केएल राहुल-आथिया शेट्टी, वरुण धवन-नताशा दलाल और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पर पहनी थी। सिड और कियार की शादी के बाद आई तस्वीरों के आधार पर सोशल मीडिया पर लोग मजे ले पूछने लगे कि कहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अल्टर कर कपड़े किराए पर तो नहीं दे रहे हैं। संबंधित खबरें
बुधवार (आठ फरवरी, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @ShwetaKukreja_ के हैंडल से चार फोटोज़ (सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, केएल राहुल-आथिया शेट्टी, वरुण धवन-नताशा दलाल और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी के) शेयर करते हुए लिखा गया था- क्या अब यह एक ट्रेंड है?संबंधित खबरें
@thecuriyashguy ने इस पर कमेंट किया कि विभिन्न आयामों से यह एक जोड़ा है। @midevkm18 ने कहा, "अब यह ट्रेंड पुराना हो गया है।" @ClarkKent9966 ने लिखा कि शादियां तो इससे पहले भी होती थीं। @kukreja_ravii के हैंडल से ट्वीट किया गया कि हां, विरुष्का ने इस ट्रेंड को शुरू किया। @CAequity ने मजे लेते हुए कहा कि शायद डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अल्टर (कपड़ों के साइज में फेरबदल कर के) कर के किराए पर कपड़े दे रहे हैं!संबंधित खबरें
@Saini14Vanshika के नाम के यूजर ने पूछा कि सबने एक जैसे कपड़े क्यों पहने हैं? @Neerabha ने पोस्ट किया कि सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (टैग करते हुए) के पास ही कुछ अलग करने के गट्स हैं। @bewealthwise_in ने लिखा- मेरे परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप पर अविवाहित लोगों को टारगेट किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि स्टूडेंट ऑफ दि ईयर के सारे किरदारों की अब शादी हो चुकी है।संबंधित खबरें
@abhiwasave ने कहा कि अमीरों में या फिर कैमरामैन्स के बीच सभी शादियों में यह ट्रेंड लगभग एक जैसा रहता होगा। @BhasinSheel की ओर से कहा गया कि मुझे लगता है कि यह तो वही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का तैयार किया सेट (कपड़ों का जोड़ा है) है, जो आगे पास (बढ़ा) कर दिया गया है। @Data_n_Machine ने पूछा- हल्के रंग की वेडिंग ड्रेस? इस बीच, @selvann93013410 के हैंडल से पूछा गया- हमें लगता है कि ये मान्यवर (एथनिक वियर का ब्रांड) का विज्ञापन है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited