VIDEO: दूल्हे को बोतल से दूध पिलाने लगी साली, फिर जो हुआ बर्दाश्त नहीं कर पाया बेचारा

Viral Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा आराम से बैठा था कि तभी साली साहिबा दूध की बोतल लेकर पहुंच गई। वो बच्चों की बोतल से ही दूल्हे को दूध पिलाने की कोशिश करती है।

साली ने दूल्हे के साथ ऐसा मजाक किया जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और शेयर किए जाते हैं। इनमें भी जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक से जुड़े पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। इसमें साली साहिबा दूल्हे से ऐसा मजाक करती है कि शायद ही किसी ने सोचा होगा। खुद दूल्हा अपने साथ ऐसा मजाक होता देख बर्दाश्त नहीं कर पाया।

दूल्हे के साथ हुआ गजब का मजाक

वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि बारात बैंक्वेट हॉल पहुंच चुकी है और दूल्हा मैरिज चेयर पर आराम से बैठा है। मेहमान दूल्हे को विवाह की शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। मगर इसी बीच ऐसा कुछ हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इसमें देखेंगे कि दूल्हा आराम से बैठा था कि तभी साली साहिबा हाथ में दूध की बोतल लेकर दूल्हे के करीब पहुंच गईं। वो दूल्हे को इसी बच्चों की बोतल से दूध पिलाने की कोशिश करती हैं। इधर खुद के साथ ऐसा व्यवहार होता देख दूल्हा बेचारा अंदर तक सूख गया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि दूल्हे की कुछ समझ में नहीं आता है कि उसे क्या करना चाहिए। वो बस चुपचाप मुंह नीचे किए बैठा रहता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा। वीडियो इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed