सगे भाई की मौत पर रील शूट करने लगी बहन, VIDEO देखकर दिल बैठ जाएगा

Viral Video Today: भाई की मौत पर रील शूट कर रही महिला का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखकर किसी का भी दिल बैठ जाएगा।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो किसी को भी हैरान कर देगा। (Photo/X.com)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें आपको ऐसा कुछ नजर आने वाला है जो होश उड़ाकर रख देगा। आंखों पर यकीन नहीं होगा कि कभी ऐसा नजारा देखने को भी मिलेगा। वायरल वीडियो उस बहन से जुड़ा है जिसने अपने सगे भाई की मौत को भी रील्स शूट करने के मौके के रूप में देखा। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया देखकर दिल बैठ जाएगा। हैरान करने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

भाई की मौत बहन ने बनाया वीडियो

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि घर के आंगन में शव रखा हुआ है। उसके करीब में मृतक की पत्नी दहाड़े मारकर रो रही है। पास में दुनिया छोड़ चुके शख्स की बहन भी बैठी है। करीब में एक अन्य महिला भी बैठी है। फ्रेम में यहां तक तो सबकुछ सामान्य नजर आता है, मगर तभी ऐसा नजारा दिखाई दिया जो किसी के भी होश उड़ाकर रखे देखा।

मौत को बना दिया मजाक

इसमें देखेंगे कि तभी मृतक की बहन ने मोबाइल निकाला और रील्स शूट करने करने लगी। उसने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इसमें महिला विधवा महिला को भाभी के संबोधन से कहती है कि वो रोए नहीं। रील शूट कर रही महिला कहती है, ‘भाभी रोए नहीं...क्योंकि ना जन्म का पता है और ना ही मृत्यु का पता। इंसान के साथ क्या हो जाए कुछ नहीं पता।’

End Of Feed