OMG: गजब दिलेरी! जिंदा मगरमच्छ को दबोचा और कंधे पर उठा लाया छोटा बच्चा, Video देख छूट जाएंगे पसीने

Shocking Video: मगरमच्छ को देखकर आपकी भी हालत खराब हो जाती होगी। दूसरी तरफ एक सा छोटा बच्चा तालाब से एक मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठा लाया।​​​​ सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान मगरमच्छ जिंदा था।

मगरमच्छ को दबोचा (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो को देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
  • छोटे बच्चे ने किया हैरान करने वाला कारनामा
  • मगरमच्छ को कंधे पर उठा लाया छोटा बच्चा

Shocking Video: मगरमच्छ को यूं ही नहीं 'पानी का जल्लाद' कहा जाता है। अपने इलाके में पाकर वह बड़े-बड़े सूरमाओं की हालत खराब कर देता है। आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे। जिसमें मगरमच्छ बड़े से बड़े जानवर को भी चीर-फाड़ कर रख दिया होगा। कई बार तो मगरमच्छ पानी पीने आए शेर-चीता को भी जिंदा चबा जाता है। इसीलिए जब कोई जानवर नदी में पानी पीने जाता है तो वह मगरमच्छ से बहुत ही ज्यादा अलर्ट रहता है।

खिलौने की तरह मगरमच्छ को उठा लाया बच्चा

बड़े-बुजुर्ग हमेशा सलाह देते हैं कि मगरमच्छ से हमेशा सावधान रहना चाहिए। आपकी भी हालत मगरमच्छ को देखकर खराब हो जाती होगी। दूसरी तरफ एक छोटा बच्चा तालाब से एक मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठा लाया। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान मगरमच्छ जिंदा था। बच्चे को मगरमच्छ का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे ने किसी खिलौने की तरह मगरमच्छ को कंधे पर लादा हुआ है। देखें वीडियो-

End Of Feed