Snake Video: तड़प-तड़प कर नागिन के सामने दम तोड़ गया नाग, फिर जो दिखा होश उड़ जाएंगे

Snake Love Video: हैरान करने वाले इस वीडियो में देखेंगे कि नागिन अपने नाग के सामने बैठी है मगर बेचारी कुछ कर नहीं पाई। नाग ने उसके सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा किसी के भी होश उड़ा देगा।

नागिन के सामने तड़पकर मर गया नाग। (Photo/X.com)

Snake Love Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है देखकर हंसी छूट जाती है। मगर कभी-कभी नजारे भावुक कर देते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा। वीडियो नाग-नागिन से जुड़ा है। दोनों एक-दूसरे के करीब में हैं। मगर इसमें ऐसा कुछ पता चलता है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।

नागिन के सामने नाग ने तोड़ा दम

वीडियो में देखेंगे कि नाग ने नागिन के सामने ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के लिए जेसीबी भी मशीनें भी मौजूद थीं। मगर इनमें से एक जेसीबी की चपेट में नाग आ गया और बाद में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।

देखिए वीडियो

नाग को मरते हुए बस देख पाती है नागिन

End Of Feed